जोधपुर : शहर के घास मंडी इलाके में मंगलवार आधी रात के बाद जूते के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल को दी, जिसके बाद 20 दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. हालांकि, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिसकी वजह से बिल्डिंग में मौजूद पास के गोदाम को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. देर रात लगी आग पर सुबह करीब 8 बजे तक काबू पाया जा सका.
फायर सेफ्टी ऑफिसर जयसिंह ने बताया कि रात को कार्यालय में फोन से आग लगने की सूचना मिली थी. मौके के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें रवाना हुईं, लेकिन भीतरी शहर में संकरी गलियां होने की वजह से फायर ब्रिगेड को भी पहुंचने में समय लगा. इसके कारण आग में विकराल रूप धारण कर लिया था. आग की सूचना के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर एतिहात के तौर पर दो दमकलों को रखा गया है. आग किन कारणों से लगी है, फिलहाल पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है.
![जूते के गोदाम में लगी भीषण आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/rjjdh03fireinshoegodown7211872_05022025093729_0502f_1738728449_468.jpg)
पढे़ं. नसीराबाद में स्टैंड पर खड़ी बस में लगी भीषण आग, स्टार्ट होकर दीवार से टकराई
फायर सेफ्टी उपकरण की होगी जांच : जोधपुर नगर निगम लगातार व्यवसाय की इमारत में आग लगने की स्थिति में उन पर काबू पाने के लिए वहां पर अग्नि विरोधी उपकरण लगाने की वकालत कर रहा है. इसको लेकर व्यापारियों को नोटिस भी दिए गए, लेकिन ज्यादा जगह पर इसकी पालना नहीं हो रही है. फायर सेफ्टी अधिकारी का कहना है कि इलाके की बड़ी कमर्शियल इमारतों में इसकी जांच की जाएगी.