कोटा:देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2024) का रि-रिवाइज्ड रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया है. इस परिणाम के आंकड़ों के अनुसार जनरल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ में रि-रिवाइज्ड रिजल्ट में कमी आई है. पहले जारी हुए परिणामों से यह दो अंक नीचे गिरी है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने कहा कि कटऑफ 164 अंक से घटकर 162 अंक हो गई है.
देव शर्मा ने बताया कि ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कटऑफ 129 से कम होकर 127 अंक हो गई है. दूसरी तरफ रिवाइज्ड रिजल्ट में परफेक्ट स्कोर करने वाले कैंडिडेट की संख्या अब 17 रह गई है, जिसमें राजस्थान का दबदबा सामने आ रहा है. राजस्थान से एग्जाम देने वाले चार कैंडिडेट परफेक्ट स्कोर बना पाए हैं, जबकि इसके बाद महाराष्ट्र तीन टॉपर्स के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली व यूपी दो टॉपर्स के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है.