राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

NEET UG 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में 2 अंक कम हुई कटऑफ, टॉपर्स में राजस्थान सबसे आगे - NEET UG Revised Result

NEET UG 2024 का रि-रिवाइज्ड रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया है. इस परिणाम के आंकड़ों के अनुसार जनरल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की कटऑफ 164 अंक से घटकर 162 अंक हो गई है. जबकि ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कटऑफ 129 से कम होकर 127 अंक हो गई है. परफेक्ट स्कोर करने वाले कैंडिडेट की संख्या में राजस्थान से एग्जाम देने वाले चार कैंडिडेट हैं.

Neet Ug Revised Result
Neet Ug Revised Result (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 7:27 AM IST

Updated : Jul 27, 2024, 8:59 AM IST

कोटा:देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2024) का रि-रिवाइज्ड रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया है. इस परिणाम के आंकड़ों के अनुसार जनरल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ में रि-रिवाइज्ड रिजल्ट में कमी आई है. पहले जारी हुए परिणामों से यह दो अंक नीचे गिरी है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने कहा कि कटऑफ 164 अंक से घटकर 162 अंक हो गई है.

देव शर्मा ने बताया कि ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कटऑफ 129 से कम होकर 127 अंक हो गई है. दूसरी तरफ रिवाइज्ड रिजल्ट में परफेक्ट स्कोर करने वाले कैंडिडेट की संख्या अब 17 रह गई है, जिसमें राजस्थान का दबदबा सामने आ रहा है. राजस्थान से एग्जाम देने वाले चार कैंडिडेट परफेक्ट स्कोर बना पाए हैं, जबकि इसके बाद महाराष्ट्र तीन टॉपर्स के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली व यूपी दो टॉपर्स के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है.

टॉपर्स में राजस्थान सबसे आगे (फोटो ईटीवी भारत gfx)

इसे भी पढ़ें: NEET UG 2024: NTA ने जारी की रिवाइज्ड आंसर की और रिजल्ट, अब बचे 17 टॉपर - NEET UG Revised Result

रिकॉर्ड 13.15 लाख कैंडीडेट्स क्वालीफाई : नीट एक्जाम में 24 लाख 6 हजार 79 कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 23 लाख 33 हजार 162 ने एग्जाम दिया था जिसमें 13 लाख 15 हजार 853 क्वालीफाई हुए. इन कैंडीडेट्स में ओबीसी कैटेगरी के सर्वाधिक 6 लाख 18 हजार 525 हैं, जबकि इसके बाद जनरल कैटेगरी के 3 लाख 33 हजार 929 हैं. इसके बाद एससी कैटेगरी के 1 लाख 78 हजार 741 है.

फिर ईडब्ल्यूएस के 1 लाख 16 हजार 157 कैंडिडेट है. एसटी केटेगरी में 68 हजार 501 कैंडिडेट है. जेंडर के अनुसार क्वालीफाई कैंडिडेट का आंकड़ा देखा जाए तो फीमेल कैंडिडेट 7 लाख 69 हजार 277 है जबकि मेल कैंडीडेट्स 5 लाख 46 हजार 566 है. शेष 10 थर्ड जेंडर कैटेगरी के कैंडिडेट हैं.

Last Updated : Jul 27, 2024, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details