कोटा :मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की एमबीबीएस प्रवेश के लिए काउंसलिंग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बुधवार से शुरू हो चुका है. एमसीसी ने काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करने वाले संस्थाओं की सूची जारी कर दी है. इसके तहत कैंडिडेट्स चॉइस फिलिंग के दौरान 463 संस्थाओं का चयन कर सकते हैं. इसमें एम्स, जिपमेर, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी और मेडिकल कॉलेज आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार 16 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज इस काउंसलिंग में प्रथम बार शामिल हो रहे हैं. इनमें असम का तिनसुकिया, ओडिशा का जाजपुर, राजस्थान का झुंझुनू, मध्य प्रदेश में मंदसौर, नीमच व सिवनी, उत्तर प्रदेश में पीलीभीत, बिजनौर, बुलंदशहर, कानपुर देहात, कुशीनगर व सुल्तानपुर, तेलंगाना का नरसपेट गढ़वाल तोव, मुलुगू व नारायनपेट शामिल हैं.
पढ़ें.CSAB Counselling: काउंसलिंग हुई पूरी, JEE MAIN की 1294100 रैंक पर NIT में व 117164 पर IIIT में अंतिम प्रवेश
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन :पारिजात मिश्रा ने बताया कि कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना होगा, जिसमें उन्हें अपने नीट यूजी 2024 रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, नाम, माता का नाम व जन्मतिथि सबमिट करनी होगी. इसके बाद एक यूनिक पासवर्ड भी बनाना होगा. नीट यूजी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में दिए हुए मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर आने वाले ओटीपी के जरिए ही बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा होगा. इसके बाद अपना स्कूल डिटेल्स और पता भरना है. कैंडिडेट को अपनी काउंसलिंग की चॉइस का चयन करना होगा.
राजस्थान के 27 मेडिकल कॉलेज भी शामिल :एम्स जोधपुर, ईएसआईसी अलवर, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर, जेएलएन अजमेर, आरएनटी उदयपुर, आरयुएसएच व एसएमएस जयपुर, एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चुरु, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, पाली, बाड़मेर, कोटा, झालावाड़, सीकर, भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, श्री गंगानगर, सिरोही, दौसा, हनुमानगढ़, करौली, अलवर, बूंदी और झुंझुनू इस काउंसलिंग में शामिल किए गए हैं.