पटनाः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद तभी स्वीकार करेंगे जब आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में जनता उनकी ईमानदारी पर मुहर लगाएगी. उन्होंने कहा, "हम अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए जनता की अदालत में जाएंगे." केजरीवाल के इस फैसले पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि यह मजबूरी में लिया गया फैसला है. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया.
"मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी. माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आपको मुख्यमंत्री कार्यालय जाने से मना कर दिया. जब सर्वोच्च न्यायालय ने आपको रोक दिया तो आपके पास कोई चारा नहीं ही है, तो आपने एक नई व्यवस्था के तहत कहा कि हम इस्तीफा दे देंगे. यह मजबूरी में लिया गया फैसला है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
जेल में आत्मबल बढ़ताः अरविंद केजरीवला ने अपने संबोधन में यह भी कहा था कि जेल में रहने पर उनका आत्मबल बढ़ता है. नीरज कुमार ने केजरीवाल के इस वक्तव्य पर तंज कसते हुए पूछा कि अगर जेल में रहने से आत्मबल बढ़ता है तो आपने जमानत के लिए आवेदन क्यों दिया. केजरीवाल के शराब से राष्ट्र का निर्माण होता है वाले बयान पर निशाना साधा. नीरज कुमार ने कहा कि यह केजरीवाल की परिकल्पना है.