छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या - Bijapur Naxalites killed villagers

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 7:55 PM IST

बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल जारी है. एक बार फिर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है. घटना के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है, इधर गांव में दहशत का माहौल है.

BIJAPUR NAXALITES KILLED VILLAGERS
बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल (ETV Bharat)

बीजापुर: जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. नक्सलियों को शक था कि दोनों पुलिस मुखबिर हैं. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मंगलवार को एक छात्र सहित तीन लोगों को अगवा कर लिया था. इनमें दो की हत्या माओवादियों ने कर दी जबकी अपहृत छात्र को छोड़ दिया है.

मुखबिरी के शक में की हत्या: दरअसल, ये पूरी घटना बीजापुर जिले के मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र की है. यहां के जप्पेमरका गांव में मंगलवार को नक्सलियों ने एक छात्र और दो ग्रामीणों को अगवा कर लिया था. इसके बाद नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दोनों की हत्या कर दी. जबकी छात्र को छोड़ दिया है. मृतकों की पहचान माडवी सुजा और पोडियाम कोसा के रुप में हुई है. नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने दावा किया है कि ''मृतक दोनों ग्रामीण मुखबिरी का काम करते थे''.

जांच में जुटी पुलिस: इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस पूरे घटना की जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने दी. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले नक्सलियों ने एक पुलिस अधिकारी के भाई की हत्या मुखबिरी के शक में कर दी थी. आए दिन नक्सलगढ़ में निर्दोष ग्रामीणों की हत्या मुखबिर होने के शक में नक्सली कर रहे हैं. नक्सलियों की इन कायराना करतूतों से गांव वाले परेशान हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों का खूनी खेल, मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की - Naxalites Shot Dead Police Informer
नारायणपुर में नक्सलियों ने 30 साल के युवक की हत्या की, 15 जून के एनकाउंटर का बताया जिम्मेदार, पर्चे में लिखा- मौत की सजा दी - Narayanpur Naxalites Killed Youth
एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ा खुलासा, आईजी का दावा, नक्सल संगठनों के बीच फूट - Division between Naxal
Last Updated : Sep 12, 2024, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details