ETV Bharat / state

एक्सीडेंट रोकने हेलमेट जोन क्षेत्र में पेंटिंग प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा को लेकर जीपीएम पुलिस की अनोखी पहल

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस रोड एक्सीडेंट रोकने लोगों को अलग अलग तरीके से जागरूक कर रही है.

GPM POLICE ROAD SAFETY
जीपीएम पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सड़क सुरक्षा को लेकर गौरेला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को यातायात जागरूकता वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पेंटिंग के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. यातायात के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हेलमेट जोन क्षेत्र में पेंटिंग बनाई.

गौरेला पेंड्रा मरवाही रोड सेफ्टी अभियान: जीपीएम के दुर्घटना संभावित क्षेत्र को हेलमेट जोन घोषित करते हुए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पिछले 8 महीने से गौरेला पुलिस का ये अभियान जारी है. पहले चरण में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एनसीसी एनएसएस के कैडेट्स ने लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. दूसरे चरण में पुलिस ने हेलमेट पहनना और सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की. जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा है.

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता (ETV Bharat Chhattisgarh)

हेलमेट जोन एरिया में दीवारों पर पेंटिंग: तीसरे चरण में पुलिस की तरफ से प्राइमरी स्कूल के छात्रों से लेकर फिजिकल कॉलेज के छात्रों के जरिए सड़क सुरक्षा को लेकर पेंटिंग कॉम्पटीशन का आयोजन करवाया. इस पेंटिंग कॉम्पटीशन में छात्रों ने हेलमेट जोन एरिया की दीवारों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके लिए रंग पेंट की व्यवस्था पुलिस विभाग ने की. पुलिस से मिले थीम के अनुसार छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई. दो दिवसीय ड्राइंग कॉम्पटीशन के बाद शुक्रवार को पुलिस विभाग ने छात्रों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित. सभी को प्रशस्ति पत्र देते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

Painting competition on road safety in GPM
जीपीएम में सड़क सुरक्षा को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता (ETV Bharat Chhattisgarh)

हेलमेट के लिए जागरूक करने का उद्देश्य: पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि जीपीएम पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है. इसी सिलसिले में दो दिवसीय वॉल पेंटिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था. जिसमें 10 स्कूल के बच्चों ने इस कॉम्पटीशन में भाग लिया. विजुअल के माध्यम से लोगों को हेलमेट के लिए जागरूक करना और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए किया जा रहा है. शहर के तीन एक्सीडेंट जोन जगहों पर हेलमेट अनिवार्य किया गया है. चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.

GPM POLICE ROAD SAFETY
जीपीएम एसपी भावना गुप्ता पेंटिंग को देखती हुई (ETV Bharat Chhattisgarh)
रोड इंजीनियरिंग की गलती से किसी की मौत हुई तो इसके लिए मैं जिम्मेदार: नितिन गडकरी
खरीदी केंद्रों में धान उठाव की प्रक्रिया धीमी क्यों ? मंत्री केदार कश्यप से जानिए
क्या है परख परीक्षा, इसकी मदद से परखी जा सकेगी छात्रों की प्रतिभा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सड़क सुरक्षा को लेकर गौरेला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को यातायात जागरूकता वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पेंटिंग के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. यातायात के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हेलमेट जोन क्षेत्र में पेंटिंग बनाई.

गौरेला पेंड्रा मरवाही रोड सेफ्टी अभियान: जीपीएम के दुर्घटना संभावित क्षेत्र को हेलमेट जोन घोषित करते हुए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पिछले 8 महीने से गौरेला पुलिस का ये अभियान जारी है. पहले चरण में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एनसीसी एनएसएस के कैडेट्स ने लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. दूसरे चरण में पुलिस ने हेलमेट पहनना और सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की. जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा है.

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता (ETV Bharat Chhattisgarh)

हेलमेट जोन एरिया में दीवारों पर पेंटिंग: तीसरे चरण में पुलिस की तरफ से प्राइमरी स्कूल के छात्रों से लेकर फिजिकल कॉलेज के छात्रों के जरिए सड़क सुरक्षा को लेकर पेंटिंग कॉम्पटीशन का आयोजन करवाया. इस पेंटिंग कॉम्पटीशन में छात्रों ने हेलमेट जोन एरिया की दीवारों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके लिए रंग पेंट की व्यवस्था पुलिस विभाग ने की. पुलिस से मिले थीम के अनुसार छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई. दो दिवसीय ड्राइंग कॉम्पटीशन के बाद शुक्रवार को पुलिस विभाग ने छात्रों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित. सभी को प्रशस्ति पत्र देते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

Painting competition on road safety in GPM
जीपीएम में सड़क सुरक्षा को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता (ETV Bharat Chhattisgarh)

हेलमेट के लिए जागरूक करने का उद्देश्य: पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि जीपीएम पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है. इसी सिलसिले में दो दिवसीय वॉल पेंटिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था. जिसमें 10 स्कूल के बच्चों ने इस कॉम्पटीशन में भाग लिया. विजुअल के माध्यम से लोगों को हेलमेट के लिए जागरूक करना और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए किया जा रहा है. शहर के तीन एक्सीडेंट जोन जगहों पर हेलमेट अनिवार्य किया गया है. चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.

GPM POLICE ROAD SAFETY
जीपीएम एसपी भावना गुप्ता पेंटिंग को देखती हुई (ETV Bharat Chhattisgarh)
रोड इंजीनियरिंग की गलती से किसी की मौत हुई तो इसके लिए मैं जिम्मेदार: नितिन गडकरी
खरीदी केंद्रों में धान उठाव की प्रक्रिया धीमी क्यों ? मंत्री केदार कश्यप से जानिए
क्या है परख परीक्षा, इसकी मदद से परखी जा सकेगी छात्रों की प्रतिभा
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.