ETV Bharat / bharat

नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा गया नोटिस,छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी का कैंसर के इलाज पर सवाल - NAVJOT SINGH SIDHU

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पत्नी के कैंसर के इलाज के दावे को लेकर चर्चाओं में हैं.जिस पर उन्हें नोटिस भेजा गया है.

natural treatment of cancer
नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा गया नोटिस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2024, 4:53 PM IST

रायपुर : पंजाब के कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के कैंसर फ्री होने का दावा किया है. नवजोत सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि किस तरह से नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करके नवजोत कैंसर फ्री हो गई हैं. लेकिन नवजोत सिद्धू के इस दावे को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने सवाल उठाए हैं.सिविल सोसायटी ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को जवाब मांगा है. जवाब सार्वजनिक रूप से देने के साथ ही माफी मांगने की बात कही गई है. छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के मुताबिक यदि उन्हें सही जवाब नहीं मिलता है तो वो 850 करोड़ के मानहानि का दावा करेंगे.

मरीजों में भ्रम की स्थिति : छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने कहा कि आपकी डाइट की बातें सुनकर देश-विदेश के कैंसर के मरीजों में भ्रम है .एलोपैथी मेडिसिन को लेकर लोगों में विरोध की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को नोटिस भेजा गया है. पिछले दिनों एक वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के बारे में बता रहे हैं.जिसमें हल्दी नींबू और नीम से कैंसर ठीक करने का दावा कर रहे हैं. 40 दिनों के अंदर स्टेज 4 कैंसर से ठीक हो गया है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने एक शो काज नोटिस भेजा है और 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.

नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा गया नोटिस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
natural treatment of cancer
नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा गया नोटिस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

इलाज की पद्धति करें सार्वजनिक : इलाज की पद्धति से संबंधित सभी प्रोटोकॉल सार्वजनिक रूप से शेयर करें. अगर इस तरह से कैंसर ठीक होता है तो हम इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉलो करेंगे. इसके साथ ही हम इसे नवजोत प्रोटोकॉल या सिद्धू प्रोटोकॉल जैसे नाम रख सकते हैं. इसकी सभी रॉयल्टी नवजोत सिंह सिद्धू को मिलेगी. अगर यह सभी चीज गलत है तो आपको सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. गलत होने के 100% चांसेस हैं. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का इलाज मॉडर्न मेडिसिन से हुआ है. नवजोत सिंह सिद्धू के द्वारा इस तरह भ्रम फैलाया जा रहा है जो किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है."

सात दिनों में इसका जवाब मांगा गया है. अगर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी 7 दिनों के अंदर जवाब नहीं देती हैं तो छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी 850 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा करेंगे- कुलदीप सोलंकी, संयोजक,छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी



नोटिस में मांगी गई जानकारी


01-आपके पति नवजोत सिंह सिद्धू ने डाइट के जरिए कैंसर ठीक करने का दावा किया है. क्या आप उनके बयान का पूर्ण समर्थन करते हैं.



02- क्या आपको लगता है कि एलोपैथी मेडिसिन का जो इलाज आपने कई अस्पतालों में कराया है. उसके इलाज से आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ है.


03- क्या आपके कैंसर फ्री होने में सिर्फ आपकी डाइट नीम पत्ता, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी का ही सेवन किया है. किसी भी एलोपैथी मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं किया है.



04- अगर आप अपने पति के दावे का समर्थन करती हैं, तो सभी प्रमाणिक दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं. जिससे ये साबित हो सके कि आपने महज 40 दिनों में बिना मेडिसिन लिए बिना चिकित्सकीय सहायता के डाइट का बदलाव कर स्टेज 4 जैसे कैंसर को समाप्त कर आप कैंसर फ्री हो गई हैं.

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बाद स्कूलों का बदला टाइम
छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस पर लीडर्स ने दी शुभकामनाएं, सीएम साय बोले परंपरा बचाना है जरुरी
8वीं पास के लिए अच्छी नौकरी, ये है आखिरी डेट


रायपुर : पंजाब के कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के कैंसर फ्री होने का दावा किया है. नवजोत सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि किस तरह से नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करके नवजोत कैंसर फ्री हो गई हैं. लेकिन नवजोत सिद्धू के इस दावे को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने सवाल उठाए हैं.सिविल सोसायटी ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को जवाब मांगा है. जवाब सार्वजनिक रूप से देने के साथ ही माफी मांगने की बात कही गई है. छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के मुताबिक यदि उन्हें सही जवाब नहीं मिलता है तो वो 850 करोड़ के मानहानि का दावा करेंगे.

मरीजों में भ्रम की स्थिति : छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने कहा कि आपकी डाइट की बातें सुनकर देश-विदेश के कैंसर के मरीजों में भ्रम है .एलोपैथी मेडिसिन को लेकर लोगों में विरोध की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को नोटिस भेजा गया है. पिछले दिनों एक वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के बारे में बता रहे हैं.जिसमें हल्दी नींबू और नीम से कैंसर ठीक करने का दावा कर रहे हैं. 40 दिनों के अंदर स्टेज 4 कैंसर से ठीक हो गया है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने एक शो काज नोटिस भेजा है और 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.

नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा गया नोटिस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
natural treatment of cancer
नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा गया नोटिस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

इलाज की पद्धति करें सार्वजनिक : इलाज की पद्धति से संबंधित सभी प्रोटोकॉल सार्वजनिक रूप से शेयर करें. अगर इस तरह से कैंसर ठीक होता है तो हम इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉलो करेंगे. इसके साथ ही हम इसे नवजोत प्रोटोकॉल या सिद्धू प्रोटोकॉल जैसे नाम रख सकते हैं. इसकी सभी रॉयल्टी नवजोत सिंह सिद्धू को मिलेगी. अगर यह सभी चीज गलत है तो आपको सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. गलत होने के 100% चांसेस हैं. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का इलाज मॉडर्न मेडिसिन से हुआ है. नवजोत सिंह सिद्धू के द्वारा इस तरह भ्रम फैलाया जा रहा है जो किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है."

सात दिनों में इसका जवाब मांगा गया है. अगर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी 7 दिनों के अंदर जवाब नहीं देती हैं तो छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी 850 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा करेंगे- कुलदीप सोलंकी, संयोजक,छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी



नोटिस में मांगी गई जानकारी


01-आपके पति नवजोत सिंह सिद्धू ने डाइट के जरिए कैंसर ठीक करने का दावा किया है. क्या आप उनके बयान का पूर्ण समर्थन करते हैं.



02- क्या आपको लगता है कि एलोपैथी मेडिसिन का जो इलाज आपने कई अस्पतालों में कराया है. उसके इलाज से आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ है.


03- क्या आपके कैंसर फ्री होने में सिर्फ आपकी डाइट नीम पत्ता, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी का ही सेवन किया है. किसी भी एलोपैथी मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं किया है.



04- अगर आप अपने पति के दावे का समर्थन करती हैं, तो सभी प्रमाणिक दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं. जिससे ये साबित हो सके कि आपने महज 40 दिनों में बिना मेडिसिन लिए बिना चिकित्सकीय सहायता के डाइट का बदलाव कर स्टेज 4 जैसे कैंसर को समाप्त कर आप कैंसर फ्री हो गई हैं.

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बाद स्कूलों का बदला टाइम
छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस पर लीडर्स ने दी शुभकामनाएं, सीएम साय बोले परंपरा बचाना है जरुरी
8वीं पास के लिए अच्छी नौकरी, ये है आखिरी डेट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.