बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप शुक्रवार को बेमेतरा दौरे पर रहे. मंत्री केदार कश्यप नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बदनारा में सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग शाखा के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे. सहकारिता मंत्री दयाल दास बघेल ने बदनारा में नवीन सहकारी बैंक शाखा का फीता खोलकर शुभारंभ किया. इस दौरान बैंक की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया.
इसके अलावा कन्हेरा, सलधा व गोड़गिरी में किसानों के सुविधा के लिए बैंक शाखा सहित बेमेतरा सहकारी समिति में जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ किया. खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू सहित जनप्रतिनिधी मौजूद रहे.
जल्द शुरू होगा धान उठाव का काम: सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अंतर्गत जिला बेमेतरा में चार नए बैंक शाखाओं का शुभारंभ हुआ, जिसे किसानों को इसका स्थानीय स्तर पर सीधा लाभ मिलेगा. धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी को लेकर कहा कि अभी धान खरीदी की शुरुआत है. जो समस्याएं आई है उनको शॉर्टआउट करने का प्रयास किया गया है. इस साल बीते वर्ष से रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी की जाएगी.
धान उठाव धीमा चल रहा है. इस संबंध में खाद्य मंत्री से चर्चा हुई हैं. बहुत जल्द तेजी से धान उठाव किया जाएगा: केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
70 समिति के 21 हजार किसान होंगे लाभान्वित: बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नवीन बैंक शाखा खुलने से किसानों को स्थानीय स्तर पर बैंक संबंधित वित्तीय लेनदेन में सुविधा मिलेगी. वही उन्हें बैंकिंग संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. किसानों में बैंक के खुलने से उत्साह है. 4 सहकारिता बैंक से क्षेत्र के 70 समितियों के 21 हजार किसान लाभान्वित होंगे. कार्यक्रम के दौरान जिलेभर से आए किसानों से सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने सौजन्य मुलाकात भी की.