छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े एनकाउंटर के बाद बौखलाए नक्सली, बस्तर में की तीन ग्रामीणों की हत्या - Naxalites killed Bastar villagers - NAXALITES KILLED BASTAR VILLAGERS

बस्तर में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है. शुक्रवार को एनकाउंटर के बाद नक्सलियों ने इस करतूत को अंजाम दिया.

NAXALITES KILLED BASTAR VILLAGERS
नक्सलियों ने ग्रामीणों की हत्या की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2024, 10:04 PM IST

बस्तर:छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर शुक्रवार को हुआ. सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कुल 31 माओवादी मारे गए. इनमें कई नक्सली ईनामी भी थे. इस एनकाउंटर के बाद नक्सली बौखला गए हैं. नक्सलियों ने सुकमा और बीजापुर में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी. इसकी जानकारी पुलिस ने दी है.

बीजापुर में जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या:पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के सावनार गांव में नक्सलियों ने जन-अदालत लगाई. नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो युवकों की हत्या कर दी. नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और मौत के घाट उतार दिया. मृतकों के नाम अर्जुन पुनेम और मोटू कुरसम बताए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस दौरान नक्सलियों ने कुछ लोगों की पिटाई करने के बाद उन्हें छोड़ दिया. दो ग्रामीणों की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल है.

सुकमा में एक की हत्या:इसके अलावा सुकमा में भी शुक्रवार को पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने बारसे पेडबोडकेल नाम के एक ग्रामीण की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने हत्यारों का पता लगाने के लिए इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है.

31 नक्सलियों के शव बरामद: बता दें कि दंतेवाड़ा नारायणपुर की सीमा पर सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. यहां एनकाउंटर में कुल 31 नक्सली मारे गए हैं. इन नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है. मारे गए नक्सलियों में कुल 18 पुरुष और 13 महिला नक्सली हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस बात की पुष्टि की है.

सोर्सः पीटीआई

नारायणपुर में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने उतारा ग्रामीण को मौत के घाट - Naxalites killed villager
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों का खूनी खेल, मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की - Naxalites Shot Dead Police Informer
अबूझमाड़ में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शालूराम को बताया पुलिस का खबरी - Naxalites killed villager

ABOUT THE AUTHOR

...view details