बीजापुर: विष्णु देव साय सरकार की कोशिश है कि बस्तर से माओवाद का जल्द से जल्द अंत हो. बस्तर में फोर्स पहले से ही नक्सिलयों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. अब लोगों को जागरुक करने के लिए सरकार शॉर्ट फिल्मों की मदद भी ले रही है. सरकार की कोशिश है कि फिल्मों के जरिए लोगों को नक्सल समस्या के प्रति जागरुक किया जाए. माना जाता है कि गांव के भोले भाले लोगों को बहकाकर नक्सली उनका फायदा उठाते हैं.
शार्ट फिल्मों के जरिए लोगों को जागरुक करने की कोशिश: बीजापुर पुलिस ने माओवादियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने और सरेंडर के लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. शार्ट फिल्म का नाम आवेग है. फिल्म के जरिए माओवाद से पनपने वाली दिक्कतों को दिखाया गया है. फिल्म में ये बताने की कोशिश की गई है कि नक्सली कैसे लोगों को विकास से दूर कर रहे हैं. जिस साफ पानी, पढ़ाई और मूलभूत सुविधाओं के वो हकदार हैं उनसे उनको महरुम रखा जा रहा है.