छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर से 24 लाख का नक्सली नेता गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का है वांटेड नक्सली - Naxal leader arrested in Bijapur - NAXAL LEADER ARRESTED IN BIJAPUR

बीजापुर में पुलिस ने 24 लाख के इनामी नक्सली लीडर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 24 लाख का इनाम घोषित था.

Naxal leader arrested in Bijapur
बीजापुर में नक्सली लीडर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 10:39 PM IST

बीजापुर:बीजापुर जिले में 24 लाख रुपये के इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह दो राज्यों में करीब तीन दर्जन नक्सली वारदातों में शामिल था. उस पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम था.

अस्पताल जाते वक्त पुलिस ने लिया हिरासत में: इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार नक्सली का नाम सैनू मुंशी जेट्टी उर्फ ​​विकास (35) है. सुरक्षा बलों ने भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटपल्ली गांव के पास एक जंगल से गिरफ्तार किया गया है. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 13/ई बटालियन और स्थानीय पुलिस ने उसे उस समय हिरासत में ले लिया, जब उसे इलाज के लिए जगदलपुर शहर के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा था.

इस माओवादी संगठन में था सक्रिय:पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने विकास के पास से 80,000 रुपये नकद, माओवादी वर्दी, नक्सली साहित्य, पर्चे, नोटबुक और दवाएं जब्त की हैं. जानकारी के मुताबिक विकास का एक अन्य उग्रवादी दिलीप बेडजा से अच्छा संबंध था. विकास प्रतिबंधित संगठन कम्युनिटी पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन के तहत अहेरी दलम डिवीजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम) के रूप में सक्रिय था.

35 से अधिक घटनाओं में था शामिल: पुलिस अधिकारी की मानें तो महाराष्ट्र में उस पर 16 लाख रुपये और छत्तीसगढ़ में 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार नक्सली छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में माओवादी हिंसा की 35 से अधिक घटनाओं में शामिल था. उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मामलों से निपटने के लिए गठित एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया और जेल भेज दिया गया.

बीजापुर में नक्सलियों का सामूहिक सरेंडर, एक साथ 25 माओवादियों ने लाल आतंक को कहा अलविदा - Naxalites Surrender In Bijapur
नक्सल मुठभेड़ अपडेट, अबूझमाड़ से तीनों नक्सलियों के शव बरामद, हथियार व विस्फोटक जब्त - Naxal Encounter update
सरेंडर करने वाले नक्सली को सात दिनों के भीतर बना सकते हैं अपना गनमैन: विजय शर्मा - Naxalites will become gunmen

ABOUT THE AUTHOR

...view details