ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर भीषण हादसा, CCTV फुटेज आया सामने - BALOD ACCIDENT

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में शाम को हुए सड़क हादसे में एक शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

BALOD ACCIDENT
बालोद पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 1:30 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 6:20 AM IST

बालोद: बालोद जिले में दो बाइक आपस में टकराकर ट्रक की चपेट में आ गई. मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. एक व्यक्ति को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने बताया कि दूसरे घायल व्यक्ति की जानकारी ली जा रही है.

जामगांव का है मृतक: जामगांव के निवासी ऐनु राम साहू ने बताया कि इस हादसे में गजेंद्र साहू की मौत हुई है. गजेंद्र के पिता का नाम अली राम साहू है. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है. वह किराना दुकान संचालक है. गजेंद्र अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने बालोद गया हुआ था, जहां हादसा हुआ है.

बालोद में एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat Chhattisgarh)

कहां हुआ हादसा: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में ग्राम सिवनी के पास हनुमान मंदिर के पहले यह हादसा हुआ है. हादसे की इस वीडियो से लोगों के दिल दहल गए.

थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि ''अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं जिला अस्पताल से जानकारी लेने पर यह बात सामने आई है कि दोनों अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.''

भिलाई में एक्सीडेंट में कर्मचारी की मौत: इधर भिलाई नंदिनी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री के मेन गेट पर प्लांट के ही कर्मचारी को सीमेंट से भरे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. नंदिनी थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

सहायक प्रोफेसर केस में क्राइम सीन रिक्रिएशन, दो आरोपी अब भी फरार
मालिक से बदला लेने ड्राइवर की खतरनाक साजिश, अब पुलिस कर रही तलाश
एक्सीडेंट में मौत के बाद जागा प्रशासन, राताखार बायपास से हटाया गया अतिक्रमण

बालोद: बालोद जिले में दो बाइक आपस में टकराकर ट्रक की चपेट में आ गई. मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. एक व्यक्ति को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने बताया कि दूसरे घायल व्यक्ति की जानकारी ली जा रही है.

जामगांव का है मृतक: जामगांव के निवासी ऐनु राम साहू ने बताया कि इस हादसे में गजेंद्र साहू की मौत हुई है. गजेंद्र के पिता का नाम अली राम साहू है. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है. वह किराना दुकान संचालक है. गजेंद्र अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने बालोद गया हुआ था, जहां हादसा हुआ है.

बालोद में एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat Chhattisgarh)

कहां हुआ हादसा: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में ग्राम सिवनी के पास हनुमान मंदिर के पहले यह हादसा हुआ है. हादसे की इस वीडियो से लोगों के दिल दहल गए.

थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि ''अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं जिला अस्पताल से जानकारी लेने पर यह बात सामने आई है कि दोनों अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.''

भिलाई में एक्सीडेंट में कर्मचारी की मौत: इधर भिलाई नंदिनी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री के मेन गेट पर प्लांट के ही कर्मचारी को सीमेंट से भरे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. नंदिनी थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

सहायक प्रोफेसर केस में क्राइम सीन रिक्रिएशन, दो आरोपी अब भी फरार
मालिक से बदला लेने ड्राइवर की खतरनाक साजिश, अब पुलिस कर रही तलाश
एक्सीडेंट में मौत के बाद जागा प्रशासन, राताखार बायपास से हटाया गया अतिक्रमण
Last Updated : Jan 17, 2025, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.