जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज जगदलपुर पहुंचे. जगदलपुर के एयरपोर्ट में कांग्रेसियों ने टीएस सिंहदेव का स्वागत किया. टीएस सिंहदेव बस्तर राज्य के महाराजा कमलचंद भंजदेव के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं.
चुनाव में हार पर क्या बोले सिंहदेव : पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि पिछले चुनाव में 14 नगर निगम कांग्रेस की झोली में रही. वहीं, इस बार 10 भाजपा के पास गई. जिस समय कांग्रेस की सरकार थी तो उनके महापौर बने और अभी भाजपा की है, तो उनके बने. वार्ड का चुनाव बेहद जमीनी होता है.
जनता करीब 40 प्रतिशत या उससे भी अधिक अपने समस्याओं को देखकर वोट देती है. वो इस चुनाव में कांग्रेस भाजपा नहीं देखती. जो उनकी समस्या को देखता सुनता है, उस पर काम करता है, जनता उसी पर भरोसा करती है. एक चीज कॉमन देख रही है, वह है सत्ता का प्रभाव. जनता सत्ता के आधार पर वोट भी देती है. सभी को जीत की बधाई देते हैं : टीएस सिंहदेव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
ईवीएम पर सिंहदेव ने उठाए सवाल : पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ईवीएम से चुनाव को गलत बताया है. सिंहदेव ने कहा कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति बैलेट पेपर से चुनाव की बात कहते हैं तो कुछ तो बात होगी. ईवीएम मशीन को प्रभावित किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए सबूत नहीं होंने की बात कही थी.
कांग्रेस संगठन में बदलाव पर बोले सिंहदेव : वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस संगठन में बदलाव के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए अलग से कोई बात नहीं चल रही है. कांग्रेस की पिछली बैठक में यह तय किया गया है कि संगठन के किसी भी पद पर एक निश्चित समय के लिए कोई व्यक्ति बैठे और कार्यकाल की एक सीमा हो.
कांग्रेस पार्टी के सभी जिम्मेदारियों पर खरा उतरा हूं और लगातार सक्रिय रहा हूं. पार्टी जो जिम्मेदारी मुझे सौंपेगी, वह ईमानदारी से करूंगा : टीएस सिंहदेव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
महंत के बयान पर सिंहदेव की प्रतिक्रिया : चरणदास महंत के बयान पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि महंत जी के बयान को गलत तरीके से प्रसारित किया गया. हम ज्वाइंट लीडरशिप में चुनाव लड़ेंगे. हम किसी के मुंह पर पट्टी नहीं बांध रहे, लेकिन हर बात कहने का एक फोरम होता है. सार्वजनिक बयानों से नेताओं को बचाना चाहिए.