नारायणपुर :अबूझमाड़ के दक्षिणी इलाके में नक्सलियों के माड़ डिवीजन के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान चलया जा रहा है. इस अभियान में 4 जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में अब तक 2 महिला सहित कुल 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. सभी जवान सुरक्षित हैं और सर्च अभियान जारी है.
जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया : गुरुवार 10 दिसंबर 2024 को नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर सर्चिंग अभियान के लिए DRG नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव, सीआरपीएफ और STF की संयुक्त पार्टी भेजी गई थी. सर्चिंग के दौरान 12 दिसंबर की सुबह 3 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई. इस दौरान कई बार सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की मौजदूगी की सूचना मिली. इसके आधार पर DRG, STF और CRPF की संयुक्त पार्टी को सर्चिंग के लिए इलाके में रवाना किया गया था. अभियान के दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच कई बार मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग करने पर जवानों ने 2 महिला सहित 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद किया. अभियान पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दिया जाएगा : सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर रेंज