बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर (बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर) बेगूसरायः बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेगूसराय में एक साथ तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों का गला रेत दिया. इस घटना में तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर स्थित चिरंजीवीपुर गांव की है.
घटना से इलाके में हड़कंपः मृतक की पहचान नागेंद्र सिंह का संजीवन महतो (40), उसकी पत्नी संजीता देवी और 10 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, घायल बेटे की पहचान 8 वर्षीय अंकुश कुमार के रूप मे हुईं है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा थाना पुलिस को दी. बछवाड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पूरा परिवार एक ही घर में सोया थाः परिजनों के मुताबिक संजीवन महतो अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था, तभी सोए अवस्था में अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से पति-पत्नी और दोनों बच्चों का गला रेत दिया. इस घटना में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई है. बेटे का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. सुबह में जब लोगों ने घर की हालत देखी तो आंखें फटी रह गयी. जमीन पर पूरा कमरा खून पसरा पड़ा था.
बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप (ETV Bharat) आपसी रंजिश हत्या की आशंकाः ग्रामीणों का कहना है कि आपसी रंजिश में ही अपराधियों के द्वारा इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनीसनी फैली हुई है. एक साथ तीन की हत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. घटनास्थल पर पहुंचे बेगूसराय एसपी मनीष ने कहा कि घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया जा रहा है. परिजन और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है.
"तीन लोगों का शव घर में मिला है. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि किसी नुकीले हथियार से सिर पर वार किया गया है. एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. परिजन और ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है."-मनीष, एसपी, बेगूसराय
बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर (ETV Bharat) हत्या के बाद चेहरा पर डाला तेजाबः घटना के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि अपराधियों ने हत्या करने के बाद चेहरा जलाने के लिए तेजाब डाल दिया है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ग्रामीण बता रहे हैं कि मृतक ने दो शादी की थी. पहली पत्नी से भी एक बेटा है. पहली पत्नी को घर का खर्च चलाने के लिए पैसा नहीं देता था. आशंका जतायी जा रही है हत्या का यही वजह हो लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः