छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट अपडेट, 1 मजदूर की मौत, कई और दबे, रेस्क्यू जारी - MUNGELI PLANT ACCIDENT

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया.

MUNGELI PLANT ACCIDENT
मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट अपडेट (ANI)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 10 hours ago

Updated : 4 hours ago

मुंगेली:मुंगेली जिले के सरगांव ग्राम पंचायत के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम प्लांट में गुरुवार दोपहर को गिरे साइलो को हटाने का काम अब भी जारी है. साइलो का वजन काफी ज्यादा होने के कारण उसे हटाने में काफी दिक्कत हो रही है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन सुरक्षित रेस्क्यू करने में लगा हुआ है.

गुरुवार दोपहर को अचानक गिरा साइलो: मुंगेली जिले के सरगांव ग्राम पंचायत के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम प्लांट में गुरुवार दोपहर को अचानक एक साइलो गिर गया. (साइलो एक स्टील कंटेनर होता है). जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस समय कई मजदूर उसके नीचे काम कर रहे थे. साइलो गिरने से मजदूर उसके नीचे दब गए. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अब भी जारी है. साइलो का मलबा हटाने के लिए कई हैवी क्रेन मंगाई गई.

मुंगेली में घटनास्थल पर ETV भारत (ETV Bharat Chhattisgarh)

दोषियों पर होगी FIR, पीड़ितों को मुआवजा भी मिलेगा: विधायक धरमलाल कौशिक भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन रेस्क्यू करने में लगा हुआ है. बड़े क्रेन लाए गए हैं, उम्मीद है जल्द रेस्क्यू पूरा हो जाएगा. दबे हुए लोगों को निकाल लिया जाएगा. इसमें जांच भी होगी. जांच में जो दोषी होगा, उस पर एफआईआर भी की जाएगी. पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि और नौकरी देने के लिए बात चल रहा है.

मुंगेली हादसे में पीड़ितों को मुआवजा और नौकरी की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

साइलो में क्या भरा है:ईटीवी भारत संवाददाता संजय यादव घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. वहां से मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में चिमनी से जो डस्ट या निकलती है वह चिमनी से होते हुए कनेव्टेड शैल कंटेनर या साइलो में गिर कर जमा होता रहता है. यह काफी गर्म होती है. जिसे समय समय पर खाली किया जाता है. कुसुम प्लांट में जो साइलो गिरा है उसका वजन 100 टन से ज्यादा बताया जा रहा है. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय 80 टन डस्ट कंटेनर में भरी हुई थी. जिससे ज्यादा वजनी होने के कारण कंटेनर उठाने में काफी परेशानी आ रही है.

मुंगेली में रेस्क्यू ऑपरेशन (ETV Bharat Chhattisgarh)

साइलो गिरने का कारण स्थानीय कर्मचारियों ने ये बताया:स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि साइलो को 15 से 20 दिन पहले ही इंस्टॉल किया गया था, जो ठीक से इंस्टॉल भी नहीं हुआ था. साइलो का पूरी तरह से इंस्टालेशन पूरा भी नहीं हुआ था कि फैक्ट्री में प्रोडक्शन स्टार्ट कर दिया गया. यही वजह रही कि बेस कमजोर और शेल टैंक कंटेनर क्षमता का 80 प्रतिशत डस्ट से भरा होने के कारण साइलो एक तरफ झुकते हुए भरभराकर गिर गया.

80 टन वजनी साइलो गिरने से हादसा: मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने गुरुवार देर रात घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया "फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर की है. 80 टन वजनी साइलो कोलेप्स हो गया, जिससे काम करने वाले मजदूर इसकी चपेट में आ गया. फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार 4 से 5 लोग चिमनी गिरने से इसकी चपेट में आ गए. 4 लोगों का कन्फर्म है. एक मजदूर की मौत हुई है. मृत मजूदर का नाम मनोज कुमार है. गुरुवार शाम 5 बजे बिलासपुर के अस्पातल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई."

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव (ETV Bharat Chhattisgarh)

चिमनी के नीचे कितने मजदूर दबे:कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि अनुमान के अनुसार तीन मजदूर चिमनी के नीचे दबे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू चल रहा है.

रेस्क्यू में क्यों हो रही देरी: मुंगेली प्लांट में हादसा दोपहर के समय हुआ. लेकिन रेस्क्यू अभी भी जारी है. रेस्क्यू में हो रही देरी को लेकर कलेक्टर राहुल देव ने बताया"80 टन का साइलो और उसमें मौजूद कंटेंट मिलाकर कुल वजन 120 टन है. जिसे हटाने के लिए भारी उपकरणों की जरूरत है. उपकरण मंगा लिए गए हैं. वजन ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में समय लग रहा है. पूरी टीम इसमें काम कर रही है."

स्टील प्लांट हादसे के दोषियों पर होगी कार्रवाई: फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा पर लापरवाही का आरोप लगने के मामले में कलेक्टर ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर कानून के प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की विस्तृत जांच भी होगी.

मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा: कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि सीएम साय का आदेश है कि संवेदनशील मामला है. रेस्क्यू में किसी तरह के संसाधन की कमी नहीं होगी. कलेक्टर ने कहा कि घायलों और मृतकों को शासन की मंशा के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में प्लांट की चिमनी गिरी, मलबे में दबे कई मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड, SIT की जांच रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे
एक्सीडेंट में मौत के बाद जागा प्रशासन, राताखार बायपास से हटाया गया अतिक्रमण
Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details