बिलासपुर: मुंगेली के प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ उस वक्त वहां पर दो दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. काम के दौरान अचानक से चिमनी भरभराकर गिरी पड़ी. चिमनी गिरते ही उसके आस पास काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. मौके पर काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि हादसे में कुछ मजदूरों की मौत भी हुई है. मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू किए जाने का काम किया जा रहा है. हादसे के बाद प्लांट के मजदूरों में दहशत का माहौल है.
1 मजदूर की मौत: प्लांट में हुए हादसे की जद में आए एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. मजदूर गंभीर रुप से घायल था. घायल मजदूर को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक मजदूर का नाम मनोज कुमार घृतलहरे है. मजूदरों का कहना है कि अभी भी वहां पर आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर दबे हुए हैं. प्रशासन तेजी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन करने में जुटा है.
चिमने गिरने वाला था इस बात की जानकारी मजदूरों ने दी थी. लापरवाही बरती गई. सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. एक मजदूर जिसकी मौत हुई वो मेरे जीजा हैं. दूसरों को बचाने के लिए वहां कूदे थे. सेफ्टी का कोई इंतजाम भीतर में नहीं था. लोग कह रहे हैं कि 6 से 7 लोग अभी भी दबे हुए हैं. - मृतक मजदूर के परिजन
प्रशासन ने नहीं की मौत की पुष्टि: प्रशासन की ओर से अभी तक किसी भी मजदूर की मौत की पुष्टि नहीं की गई है. मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश भी जारी है. राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें लगी हैं. कहा जा रहा है कि लापरवाही के चलते हादसा हुआ है. मजदूरों के परिजन भी प्लांट के बाहर मौजूद हैं.
मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 9, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसकी सतत निगरानी भी की जा…
मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इसकी सतत निगरानी भी की जा रही है। ईश्वर से मलबे में दबे मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ - विष्णु देव साय, सीएम
प्लांट में हादसा दोपहर के वक्त हुआ. दी गई जानकारी के मुताबिक सामान को जमा किए जाने वाले भारी भरकम लोहे की जाली दुर्घटनाग्रस्त हुई. मौके पर जो मजदूर काम कर रहे थे वो मलबे के नीचे फंस गए. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. दो घायलों को बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी कई मजदूर मलबे में दबे हैं. बाकी मजदूरों को रेस्क्यू किए जाने का काम जारी है - भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक मुंगेली
हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं और कितने लोग मलबे में दबे हैं इसकी सूचना हम थोड़ी देर बाद दे पाएंगे. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. एक मजदूर को अस्पताल भिजवा दिया गया है. हादसे को लेकर अभी इतनी ही जानकारी है. जैसे जैसे रेस्क्यू ऑपरेशन आगे बढ़ेगा स्थिति स्पष्ट होगी - राहुल देव, कलेक्टर मुंगेली
कहां है प्लांट जहां हादसा हुआ: जिस प्लांट में हादसा हुआ है वो फैक्ट्री मुंगेली के सरगांव थाना इलाके के रामबोड़ इलाके में है. फैक्ट्री में पाइप बनाया जाता है. यहां से बने हुए पाइपों को दूसरे जिलों में बिक्री के लिए भेजा जाता है. आज जब हादसा हुआ तब चिमनी के पास काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे. मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू किए जाने का काम जारी है. प्रशासन की टीम पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. निर्माणाधीन प्लांट में हादसे के बाद घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी है. लोगों की मांग है कि इस हादसे की जांच होनी चाहिए.
अबतक हुए बड़े हादसे
- कोरबा चिमनी ढहना, 2009 (छत्तीसगढ़): 23 सितंबर 2009 को छत्तीसगढ़ के कोरबा में भारत एल्युमीनियम कंपनी (बाल्को) के एक बिजली संयंत्र में निर्माणाधीन चिमनी के ढह जाने से 45 लोगों की जान चली गई. इलाके में लगातार बारिश और बिजली गिरने के कारण जब चिमनी ढही तब इसकी ऊंचाई 240 मीटर थी.
- 24.05.2010 (उत्तर प्रदेश): झांसी जिले के पारीछा में 500 मेगावाट पारीछा थर्मल पावर स्टेशन की 500 फीट से अधिक ऊंची चिमनी गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हुए.
- 20.01.2013 (छत्तीसगढ़): वेदांता नियंत्रित भारत एल्युमीनियम कंपनी (बाल्को) की फाउंड्री शॉप में चिमनी का एक हिस्सा गिर गया. दुर्घटना में बाल बाल लोग बच गए. किसी को चोट नहीं आई.
- 11.03.2020 (बिहार): शसान अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) में निर्माणाधीन चिमनी ढह गई. हादसे के बाद मची भगदड़ छह लोग घायल हो गए.
- 23.12.2022( बिहार): बिहार के पूर्वी चंपारण में चौंकाने वाली घटना में दर्जनों मजदूर मालिक के साथ मिलकर ईंट भट्टे में आग लगाने के बाद जश्न मना रहे थे तभी चिमनी फट गई. इस दुर्घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. यह घटना 23 दिसंबर की शाम को रामगढ़वा थाना अंतर्गत चंपापुर नरिरगिर में हुई.
- 13.12.2023 (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में ईंट भट्टे की चिमनी गिरने से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. यह घटना 13 दिसंबर की शाम को बशीरहाट के धालतीता गांव में उस समय हुई जब एक साल से बंद पड़े ईंट भट्टे को फिर से चालू करने की कोशिश की जा रही थी.