दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई: RBI को लश्कर-ए-तैयबा के नाम से आया धमकी भरा कॉल

मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर पर लश्कर-ए-तैयबा के नाम से धमकी भरा फोन कॉल आने से हड़कंप मच गया.

RBI RECEIVE THREATENING PHONE CALL
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

मुंबई: पिछले कुछ दिनों में नेताओं, अभिनेताओं और महत्वपूर्ण स्थानों पर धमकी भरे कॉल आने की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान को भी धमकी दी गई.

फिर 27 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के एक जवान को धमकी देते हुए कहा गया था कि यदि विमान उड़ान भरेगा तो कोई यात्री जीवित नहीं बचेगा. अभी ताजा मामले में शनिवार सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर को एक धमकी भरा फोन आया.

धमकी देने वाले ने फोन पर कहा, 'मैं लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बोल रहा हूं. बैंक के पीछे की सड़क बंद करो और इलेक्ट्रिक कार.. इतना कहकर फोट काट दिया. इस घटना से हड़कंप मच गया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

इस बीच रिजर्व बैंक ने इस घटना को गंभीरता से लिया. साथ ही, सुरक्षा गार्ड की शिकायत के अनुसार माता रमाबाई मार्ग थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस को संदेह है कि यह हरकत किसी शरारती व्यक्ति ने की है. पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है.

पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि धमकी भरे फोन करके जबरन वसूली या जान से मारने की धमकी देने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. कुछ दिन पहले 14 नवंबर को मुंबई की एक लॉ फर्म को भी धमकी दी गई थी.

ये भी पढ़ें-'10 दिन के भीतर इस्तीफा दो, नहीं तो बाबा सिद्दिकी...' जानें सीएम योगी को धमकी का महाराष्ट्र कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details