वाराणसी :मुख्तार अंसारी की गुरुवार की रात मौत हो गई. इसे लेकर पूरे यूपी में हाई अलर्ट है. मुख्तार को लेकर हर कोई अपने-अपने बयान जारी कर रहा है. समाजवादी पार्टी ने मुख्तार को श्रद्धांजलि दी, जबकि सपा के ही कई नेता इसे साजिश करार दे रहे हैं. इन सबके बीच कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह मुख्तार की मौत पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.
वीडियो में आनंद ने कहा कि मुख्तार अंसारी कोई संत नहीं था. जिसकी मौत पर सवाल उठाए जाए या हंगामा किया जाए. बता दें कि 29 नवंबर 2005 को कृष्णानंद राय हत्याकांड हुआ था. इसमें मुख्तार अंसारी का भी नाम आया था. मुख्तार की मौत के बाद कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय ने वीडियो जारी किया.
आनंद राय ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत से 19 साल बाद परिवार में खुशी का माहौल है. मुख्तार की मौत ने पूरे परिवार को खुश होने का मौका दिया है. मुख्तार अंसारी जेल में बैठकर अपराध को संचालित करता था. जिसकी सरकार होती थी उसके साथ मिलकर दबंगई करता था. लोगों की हत्याएं करवाता था. वह कोई संत नहीं था.
आनंद राय ने कहा कि मुख्तार पर 50 से ज्यादा मुकदमे थे. अधिकांश हत्याओं के मुकदमे थे. ऐसे में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाय तौबा मचाना उचित नहीं है. आनंद राय का कहना है कि चाहे एलएनजी कांड हो या फिर मऊ दंगा, हर मामले में मुख्तार अंसारी की संलिप्तता रही है.