लखनऊ : महाकुंभ को लेकर न केवल प्रयागराज बल्कि आसपास के जिलों के हाईवे पर भी जबरदस्त जाम देखने को मिल रहा है. सीएम योगी ने इस पर संज्ञान लिया है. सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने इस बैठक में जाम को लेकर सबसे अधिक गंभीरता बरतने की बात कही. प्रयागराज की ओर जाने वाले हर मार्ग से जाम समाप्त कराने के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मिर्जापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों/जोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष बैठक की.
माघ पूर्णिमा स्नान पर बढ़ेगी भीड़ : सीएम ने कहा कि महाकुम्भ का पंचम स्नान पर्व 'माघ पूर्णिमा' बुधवार को है. एक सप्ताह से प्रयागराज में हर दिशा से लोगों का आवागमन तेजी से बढ़ा है. स्नान पर्व पर इसमें और अधिक बढ़ोतरी संभावित है. इसके दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए.
प्रयागराज की सीमा पर बने पार्किंग स्थलों को प्रभावी रूप से संचालित करते रहें. पांच लाख से अधिक क्षमता की वाहन पार्किंग व्यवस्था है, इसका उपयोग करें. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का सहयोग करें, किंतु नियमविरुद्ध एक भी वाहन मेला परिक्षेत्र में प्रवेश न होने दें. आवश्यकतानुसार शटल बसों का उपयोग करें. इनकी संख्या बढ़ाई जाए.
मेला क्षेत्र में न बढ़ने पाए भीड़ का दबाव : सीएम ने कहा कि सभी जिलाधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाए रखें. वाहनों का मूवमेंट परस्पर समन्वय के साथ किया जाना सुनिश्चित करें. मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने, आवश्यकता के अनुसार बैरीकेडिंग लगाई जाए. टोल के नाम पर जाम न लगने पाए.
उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत आज एडीएम और एसडीएम स्तर के 28 प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. इन सभी कीसेवा ली जाए. पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगाया जाना चाहिए.
![वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी ने ली बैठक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/up-luc-06-yogi-7210474_10022025232633_1002f_1739210193_662.jpg)
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आवागमन लगातार चलता रहे. अनावश्यक लोगों को न रोकें. कहीं भी भीड़ का दबाव न बनने पाए. मार्गों पर जाम नहीं होना चाहिए. यदि कहीं स्ट्रीट वेंडर आदि मार्गों पर हों, तो उन्हें खाली एरिया में व्यवस्थपित करें. आवागमन लगातार जारी रहना चाहिए.
वापसी की भीड़ के लिए सभी मार्गों को खुला रखें : प्रयागराज से संबद्ध सभी मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग जारी रखें. क्रेन, एंबुलेंस की उपलब्धता रहे. रीवा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए. प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाना चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि 12 फरवरी को संत रविदास जयंती भी है. वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर सहित प्रदेश में अनेक जनपदों में विविध आयोजन होंगे. वाराणसी कमिश्नरेट सहित सभी संबंधित जनपद इसके दृष्टिगत सतर्क और सावधान रहे. सभी आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ सुनिश्चित कराएं.
प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में अगले 2 दिनों में और अधिक लोगों के आगमन की संभावना है. इसके दृष्टिगत तीनों प्रमुख ही नगरों में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है. होल्डिंग एरिया बनाकर लोगों को रोकें और परिस्थितियों के अनुसार आगे बढ़ने दें. बैरिकेडिंग का उपयोग करें. ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन हो. पार्किंग की उचित व्यवस्था हो. लगातार मॉनीटरिंग करते रहें.
सीएम योगी ने कहा कि भ्रामक सूचना/गलत जानकारी को प्रसारित करने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित करें. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए, आम जन को तत्काल सही सूचना उपलब्ध कराएं.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में देश का सबसे बड़ा जाम; पुलिस-प्रशासन की मदद करेंगे भाजपा के कार्यकर्ता, JP नड्डा ने की अपील