ETV Bharat / state

लोकबंधु अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को मिल रहा निशुल्क रक्त - LUCKNOW LOKBANDHU HOSPITAL

लोकबंधु अस्पताल में ब्लड बैंक खुलने के बाद गर्भवती महिलाओं के लिए काफी सहूलियत हो गई है.

लोकबंधु अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा.
लोकबंधु अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा. (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 9:04 AM IST

लखनऊ : लोकबंधु अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए ब्लड बैंक बनाया गया है. दरअसल, अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के प्रसव के दौरान रक्त की कमी होती है तो रक्त के लिए अन्य संस्थान जाना पड़ता था. यह एक बड़ी समस्या थी, लेकिन अब ब्लड बैंक होने के बाद गर्भवती महिलाओं के लिए काफी सहूलियत हो गई है.

कृष्णानगर की रहने वाली नेहा कुमारी वर्मा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वह अस्पताल में भर्ती हैं. उनका सातवां महीना चल रहा है. हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ी. डॉक्टर ने कहा कि डिलीवरी के समय दिक्कत हो सकती है. हालांकि यहां भर्ती होते ही आसानी से रक्त उपलब्ध भी हो गया. अस्पताल प्रशासन ने और स्टाफ ने पूरा सहयोग किया. यहां पर मुझे निशुल्क रक्त चढ़ा है.

देखें ; लोकबंधु अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा पर ईटीवी भारत की खास खबर. (Video Credit ; ETV Bharat)


आलमबाग के रहने वाली अनामिका ने बताया कि यहां ब्लड बैंक होने से बहुत अच्छी सुविधा हो गई है. पहले दूसरे अस्पताल से ब्लड लाना पड़ता था. अनामिका ने बताया कि जिस समय वह भर्ती हुई थीं, उस समय उनका हीमोग्लोबिन 6 था. प्रसव के हिसाब से यह बहुत कम था. चिकित्सकों ने भर्ती होने की सलाह दी. साथ ही तुरंत ब्लड भी चढ़ाया. मुझे यहां पर निशुल्क ब्लड मिला है, क्योंकि मेरे पास कोई डोनर नहीं था.


लोकबंधु अस्पताल के स्टाफ नर्स गीता जौहरी ने बताया कि ओपीडी में रोजाना लगभग 200 मरीज आते हैं. इनमें से करीब 10 से 15 गर्भवती महिलाओं का प्रसव होता है. पहले ब्लड बैंक नहीं था तो दूसरे अस्पताल से ब्लड मंगवाया जाता था. अब अस्पताल में ही ब्लड बैंक होने से ज्यादा भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ती है. बहुत सारी ऐसी गर्भवती महिलाएं होती हैं जिनके पास डोनर नहीं होते हैं और पैसे नहीं होते हैं. ऐसे मरीजों को निशुल्क ब्लड दिया जाता है.




लोकबंधु अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि गर्भवती महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ब्लड बैंक होता है. क्योंकि ज्यादातर महिलाएं एनीमिक होती हैं. ऐसे में जब अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का प्रसव होता है, उस समय ब्लड के जरूरत होती है. पहले ब्लड बैंक नहीं था. ऐसे में जो गर्भवती महिलाएं यहां पर प्रसव के लिए आती थीं, उनमें कॉम्प्लिकेशंस होने के बाद स्थिति बिगड़ जाती थी. तीमारदार को ब्लड लेने के लिए दूसरे अस्पताल जाना पड़ता था. तब तक यहां पर बहुत देर हो चुकी होती थी. डोनर और पैसे के अभाव में कई केस बिगड़ जाते थे. बहरहाल अब यहां ब्लड बैंक है. यहां जरूरत के मुताबिक ब्लड उपलब्ध हो जाता है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा जल्द; डॉक्टर बोले- रोजाना 100 से ज्यादा आते हैं किडनी मरीज - DIALYSIS FACILITY LUCKNOW HOSPITAL

यह भी पढ़ें : लखनऊ के सिविल अस्पताल में 8 बेड की वेंटिलेटर यूनिट शुरू, लोकबंधु अस्पताल में होने लगी संक्रमण की जांच - LUCKNOW HOSPITAL PATIENT FACILITY

लखनऊ : लोकबंधु अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए ब्लड बैंक बनाया गया है. दरअसल, अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के प्रसव के दौरान रक्त की कमी होती है तो रक्त के लिए अन्य संस्थान जाना पड़ता था. यह एक बड़ी समस्या थी, लेकिन अब ब्लड बैंक होने के बाद गर्भवती महिलाओं के लिए काफी सहूलियत हो गई है.

कृष्णानगर की रहने वाली नेहा कुमारी वर्मा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वह अस्पताल में भर्ती हैं. उनका सातवां महीना चल रहा है. हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ी. डॉक्टर ने कहा कि डिलीवरी के समय दिक्कत हो सकती है. हालांकि यहां भर्ती होते ही आसानी से रक्त उपलब्ध भी हो गया. अस्पताल प्रशासन ने और स्टाफ ने पूरा सहयोग किया. यहां पर मुझे निशुल्क रक्त चढ़ा है.

देखें ; लोकबंधु अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा पर ईटीवी भारत की खास खबर. (Video Credit ; ETV Bharat)


आलमबाग के रहने वाली अनामिका ने बताया कि यहां ब्लड बैंक होने से बहुत अच्छी सुविधा हो गई है. पहले दूसरे अस्पताल से ब्लड लाना पड़ता था. अनामिका ने बताया कि जिस समय वह भर्ती हुई थीं, उस समय उनका हीमोग्लोबिन 6 था. प्रसव के हिसाब से यह बहुत कम था. चिकित्सकों ने भर्ती होने की सलाह दी. साथ ही तुरंत ब्लड भी चढ़ाया. मुझे यहां पर निशुल्क ब्लड मिला है, क्योंकि मेरे पास कोई डोनर नहीं था.


लोकबंधु अस्पताल के स्टाफ नर्स गीता जौहरी ने बताया कि ओपीडी में रोजाना लगभग 200 मरीज आते हैं. इनमें से करीब 10 से 15 गर्भवती महिलाओं का प्रसव होता है. पहले ब्लड बैंक नहीं था तो दूसरे अस्पताल से ब्लड मंगवाया जाता था. अब अस्पताल में ही ब्लड बैंक होने से ज्यादा भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ती है. बहुत सारी ऐसी गर्भवती महिलाएं होती हैं जिनके पास डोनर नहीं होते हैं और पैसे नहीं होते हैं. ऐसे मरीजों को निशुल्क ब्लड दिया जाता है.




लोकबंधु अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि गर्भवती महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ब्लड बैंक होता है. क्योंकि ज्यादातर महिलाएं एनीमिक होती हैं. ऐसे में जब अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का प्रसव होता है, उस समय ब्लड के जरूरत होती है. पहले ब्लड बैंक नहीं था. ऐसे में जो गर्भवती महिलाएं यहां पर प्रसव के लिए आती थीं, उनमें कॉम्प्लिकेशंस होने के बाद स्थिति बिगड़ जाती थी. तीमारदार को ब्लड लेने के लिए दूसरे अस्पताल जाना पड़ता था. तब तक यहां पर बहुत देर हो चुकी होती थी. डोनर और पैसे के अभाव में कई केस बिगड़ जाते थे. बहरहाल अब यहां ब्लड बैंक है. यहां जरूरत के मुताबिक ब्लड उपलब्ध हो जाता है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा जल्द; डॉक्टर बोले- रोजाना 100 से ज्यादा आते हैं किडनी मरीज - DIALYSIS FACILITY LUCKNOW HOSPITAL

यह भी पढ़ें : लखनऊ के सिविल अस्पताल में 8 बेड की वेंटिलेटर यूनिट शुरू, लोकबंधु अस्पताल में होने लगी संक्रमण की जांच - LUCKNOW HOSPITAL PATIENT FACILITY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.