डूंगरपुर.प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं के खुद को हिंदू नहीं मानने वाले बयान पर शनिवार को टिप्पणी की थी, जिसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए बाप सांसद राजकुमार रोत ने एक वीडियो जारी किया. साथ ही उन्होंने पूरे देश के आदिवासियों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने बाल और नाखून का सैंपल डीएनए जांच के लिए शिक्षा मंत्री को भेजें.
दरअसल, राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बाप के नेताओं के खुद को हिंदू नहीं मानने के सवाल पर कड़ा एतराज जताया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि जो पार्टी देश और समाज को तोड़ने की काम करती है, उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बाप पार्टी के नेता खुद अगर खुद को हिंदू नहीं मानते हैं तो उनके डीएनए की जांच कराई जाएगी.