रायबरेली : सांसद राहुल गांधी आज जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया. कलक्ट्रेट परिसर में सलामी लेने के बाद उन्होंने डिग्री कॉलेज के नवनिर्मित चौराहे का लोकार्पण किया. अब वह कलेक्ट्रेट परिसर में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
रोके जाने पर भड़के कांग्रेसी :पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर रोके जाने से कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई. डिग्री कॉलेज चौराहे के पास काफी कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई. राहुल गांधी ने 10.45 बजे शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के अलावा झलकारी बाई चौराहा और सदर कोतवाली के पास स्थित रमणीय चौराह का भी लोकार्पण किया. पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली कई सड़कों का भी शिलान्यास किया.
सवा दो घंटे तक चलेगी बैठक :राहुल गांधी के साथ अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी मौजूद हैं. राहुल गांधी कलक्ट्रेट में दिशा की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह सहित अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद हैं. यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हो रही है. दोपहर 2.50 पर सांसद शहर से रवाना हो जाएंगे. जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि करीब सवा 2 घंटे तक बैठक चलेगी.
कार्यक्रम में स्थानीय एमएलसी, विधायक, जिला पंचायत सदस्य सहित 38 जनप्रतिनिधियों के साथ तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. दिशा की बैठक हर तीन महीने में सांसद की अध्यक्षता में होने का प्रावधान है. जिला स्तर पर दिशा का सभापति वहां का सांसद होता है और इस समिति में विधायकों, एमएलसी और ब्लॉक प्रमुखों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाता है.
पिछली दिशा की बैठक 28 अगस्त 2022 को हुई थी. इसकी अध्यक्षता अमेठी की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की थी. नई सरकार बनने के बाद अब राहुल गांधी को रायबरेली दिशा का सभापति बनाया गया है, जबकि अमेठी में वे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दिशा से जुड़े रहेंगे. राहुल गांधी पहली बार दिशा की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं.
युवकों ने उठाया शिक्षक भर्ती का मुद्दा :डिग्री कॉलेज चौराहे पर हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर युवकों ने 69000 शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा उठाया. कहा कि ओबीसी, एससी शिक्षकों को नियुक्त किया जाए. राहुल गांधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाएं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अमित मौर्य ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. अमित कई अन्य युवाओं के साथ मंगलवार को राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. हालांकि उन्हें मिलने नहीं दिया गया. अमित मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं. हम उनसे यह निवेदन करने आए थे कि हमारी आवाज उठाएं. हम पिछले 5 साल से सड़कों पर लाठियां खा रहे हैं.
लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने की अगुवानी :राहुल गांधी सुबह 9.30 बजे विशेष विमान से सांसद लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से वह सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हुए. राहुल गांधी का लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं. वहीं राहुल गांधी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे. एयरपोर्ट आने वाले रास्तों पर पुलिस के जवान तैनात रहे. लखनऊ एयरपोर्ट सीआईएसएफ और यूपी पुलिस के जवान तैनात रहे. राहुल गांधी के एयरपोर्ट पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए.