सुलतानपुरः सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को अपने प्रभार वाले जिले के दौरे पर पहुंचे. पीडब्लूडी स्थित गेस्ट हाउस पर राजभर ने गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सरकार और अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं और योजनाओं के बारे में बताया. इसके साथ ही महाकुंभ पर विपक्ष के हमले को लेकर करारा जवाब दिया. राजभर ने कहा कि विपक्ष के लोग पाकिस्तान का पानी पी लिए हैं.
राहुल-प्रियंका गांधी डर के कारण आ रहे महाकुंभ: मंत्री दिनेश प्रताप
दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंचे प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक पर अखिलेश यादव की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विपक्ष के नेता की भूमिका का भी सही निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं. अखिलेश यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए बयानबाजी करते हैं. विपक्षी नेता वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म की आलोचना करते हैं. सिंह ने कहा कि सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम कर रही है, जबकि विपक्ष केवल एक समुदाय के वोट के लिए काम कर रहा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ स्नान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे आस्था से नहीं बल्कि डर के कारण आ रहे हैं. कांग्रेस नेताओं में न तो गंगा के प्रति और न ही सनातन धर्म के प्रति कोई आस्था है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन के प्रति आस्था रखते हैं, इसलिए वे श्रद्धा से महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-घरौनी वितरण कार्यक्रम ; योगी सरकार के मंत्रियों ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, पढ़िए क्या कहा