ETV Bharat / state

ओपी राजभर बोले, विपक्ष के लोगों ने पी लिया है पाकिस्तान का पानी, इसलिए महाकुंभ का कर रहे विरोध - OM PRAKASH RAJBHAR

सुलतानपुर पहुंचे राजभर ने सरकार और अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं, योजनाओं के बारे में बताया.

Etv Bharat
ओपी राजभर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 5:39 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 8:14 PM IST

सुलतानपुरः सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को अपने प्रभार वाले जिले के दौरे पर पहुंचे. पीडब्लूडी स्थित गेस्ट हाउस पर राजभर ने गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सरकार और अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं और योजनाओं के बारे में बताया. इसके साथ ही महाकुंभ पर विपक्ष के हमले को लेकर करारा जवाब दिया. राजभर ने कहा कि विपक्ष के लोग पाकिस्तान का पानी पी लिए हैं.

ओमप्रकाश राजभर. (Video Credit; ETV Bharat)
अयोध्या के महंत राजूदास द्वारा मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी से ओपी राजभर नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि हम उनके बयान से सहमत नहीं हैं. मुलायम सिंह रक्षामंत्री, चार-चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं, एक बड़े नेता रहे हैं. उनके ऊपर कोई टिप्पणी करे तो उससे मैं सहमत नहीं हूं. विपक्ष अगर एनडीए गठबंधन के सुर में सुर मिलाएगा तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी, इस नाते विरोध करते रहते हैं. हम विरोध करेंगे तो लोग जानेंगे. अगर वह सुर में सुर मिलाते तो मीडिया सवाल पूछती.राजभर ने कहा कि अब लोगों को जनसेवा केंद्रों पर नहीं जाना होगा. अब गांव में ही पंचायत सहायक ग्रामीणों को मृत्यु, जन्म प्रमाण पत्र देगा, खतौनी और खसरा देगा. पंचायती राज विभाग में पहली बार जीरो पॉवर योजना बनाकर उनके पास हम जा रहे हैं, जिनके पास आजादी के बाद से अभी तक छत नहीं है.

राहुल-प्रियंका गांधी डर के कारण आ रहे महाकुंभ: मंत्री दिनेश प्रताप
दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंचे प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक पर अखिलेश यादव की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विपक्ष के नेता की भूमिका का भी सही निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं. अखिलेश यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए बयानबाजी करते हैं. विपक्षी नेता वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म की आलोचना करते हैं. सिंह ने कहा कि सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम कर रही है, जबकि विपक्ष केवल एक समुदाय के वोट के लिए काम कर रहा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ स्नान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे आस्था से नहीं बल्कि डर के कारण आ रहे हैं. कांग्रेस नेताओं में न तो गंगा के प्रति और न ही सनातन धर्म के प्रति कोई आस्था है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन के प्रति आस्था रखते हैं, इसलिए वे श्रद्धा से महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-घरौनी वितरण कार्यक्रम ; योगी सरकार के मंत्रियों ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, पढ़िए क्या कहा

सुलतानपुरः सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को अपने प्रभार वाले जिले के दौरे पर पहुंचे. पीडब्लूडी स्थित गेस्ट हाउस पर राजभर ने गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सरकार और अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं और योजनाओं के बारे में बताया. इसके साथ ही महाकुंभ पर विपक्ष के हमले को लेकर करारा जवाब दिया. राजभर ने कहा कि विपक्ष के लोग पाकिस्तान का पानी पी लिए हैं.

ओमप्रकाश राजभर. (Video Credit; ETV Bharat)
अयोध्या के महंत राजूदास द्वारा मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी से ओपी राजभर नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि हम उनके बयान से सहमत नहीं हैं. मुलायम सिंह रक्षामंत्री, चार-चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं, एक बड़े नेता रहे हैं. उनके ऊपर कोई टिप्पणी करे तो उससे मैं सहमत नहीं हूं. विपक्ष अगर एनडीए गठबंधन के सुर में सुर मिलाएगा तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी, इस नाते विरोध करते रहते हैं. हम विरोध करेंगे तो लोग जानेंगे. अगर वह सुर में सुर मिलाते तो मीडिया सवाल पूछती.राजभर ने कहा कि अब लोगों को जनसेवा केंद्रों पर नहीं जाना होगा. अब गांव में ही पंचायत सहायक ग्रामीणों को मृत्यु, जन्म प्रमाण पत्र देगा, खतौनी और खसरा देगा. पंचायती राज विभाग में पहली बार जीरो पॉवर योजना बनाकर उनके पास हम जा रहे हैं, जिनके पास आजादी के बाद से अभी तक छत नहीं है.

राहुल-प्रियंका गांधी डर के कारण आ रहे महाकुंभ: मंत्री दिनेश प्रताप
दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंचे प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक पर अखिलेश यादव की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विपक्ष के नेता की भूमिका का भी सही निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं. अखिलेश यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए बयानबाजी करते हैं. विपक्षी नेता वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म की आलोचना करते हैं. सिंह ने कहा कि सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम कर रही है, जबकि विपक्ष केवल एक समुदाय के वोट के लिए काम कर रहा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ स्नान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे आस्था से नहीं बल्कि डर के कारण आ रहे हैं. कांग्रेस नेताओं में न तो गंगा के प्रति और न ही सनातन धर्म के प्रति कोई आस्था है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन के प्रति आस्था रखते हैं, इसलिए वे श्रद्धा से महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-घरौनी वितरण कार्यक्रम ; योगी सरकार के मंत्रियों ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, पढ़िए क्या कहा

Last Updated : Jan 24, 2025, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.