भोपाल।लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर मतदाताओं में आधी आबादी महिला मतदाताओं की है. पिछले चुनावों में महिला मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ा है, लेकिन महिलाओं के चुनाव मैदान में उतरने की संख्या बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी. इस बार के चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर साल 1989 के बाद सबसे कम 22 महिला उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में उतरी हैं. 1989 के चुनाव मैदान में सिर्फ 21 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. हालात यह है कि बीजेपी और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियां भी महिला उम्मीदवार को लेकर कंजूसी करती दिखाई देती हैं. प्रदेश में इस बार कुल उम्मीदवारों की संख्या 369 है, इस लिहाज से पुरूष उम्मीदवारों के मुकाबले सिर्फ 6 प्रतिशत महिलाएं ही चुनाव में उतरी हैं.
चरणवार महिला उम्मीदवार कितनी है ?
मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चार चरणों में हो रहे चुनावों में कुल 369 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. इसमें से दो चरणों में 12 सीटों पर 168 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. इसमें 10 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
पहला चरण
पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर वोट डाले जा चुके हैं. इन सीटों पर कुल 6 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसमें से 2 निर्दलीय महिला उम्मीदवार और बाकी जनसंचार दल, छत्तीसगढ़ विकास गंगा, राष्टीय दल. उधर शहडोल सीट से बीजेपी ने हिमाद्री सिंह और बालाघाट सीट से बीजेपी ने भारती पारधी को मैदान में उतारा.
दूसरा चरण
दूसरे चरण में 6 लोकसभा सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद पर वोट डाले जा चुके हैं. दूसरे चरण में कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदार में उतरे. इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या सिर्फ 4 है. इसमें एक को कांग्रेस ने रीवा सीट से नीलम अभय मिश्रा को टिकट दिया, जबकि 1 निर्दलीय और 2 न्यायधर्मसभा, राष्ट्रीय जनसंचार दल के टिकट पर चुनाव में उतरी.
तीसरा चरण
लोकसभा के तीसरे चरण में प्रदेश की 9 सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल सीट पर 6 मई को वोट डाले जाने हैं.
इन सीटों पर कुल 127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 9 है. बीजेपी ने भिंड और सागर से महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि 2 महिला उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं हैं. बाकी अन्य राष्ट्रीय समाज पक्ष, परिवर्तन पाटी्र ऑफ इंडिया, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड, सपाक्स पार्टी से चुनाव में उतरी हैं.