मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

MP में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरेश पचौरी सहित कई नेता BJP में शामिल - bhopal update

Suresh Pachauri join BJP : मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं ने शनिवार सुबह बीजेपी ज्वाइन कर ली.

mp congress big blow
MP में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Mar 9, 2024, 11:00 AM IST

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

इंदौर।लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस को करारा झटका दिया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया. इसके साथ ही एमपी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व धार से सांसद रहे गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने भी कांग्रेस से रिश्ता तोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली. बीते विधानसभा चुनाव में इंदौर के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के अलावा पूर्व विधायक विशाल पटेल, अर्जुन पलिया व भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने भी भाजपा का दामन थाम लिया.

कांग्रेस के ये नेता हुए बीजेपी में शामिल

शनिवार सुबह इन कांग्रेस नेताओं ने मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ी और बीजेपी ज्वाइन की. गौरतलब है कि काफी दिनों से सुरेश पचौरी की बातचीत बीजेपी नेताओं से चल रही थी. बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेता हैं सुरेश पचोरी, विशाल पटेल, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, संजय शुक्ला, अर्जुन पलिया, आलोक चंसोरिया, कैलाश मिश्रा, योगेश शर्मा, अतुल शर्मा, सुभाष यादव, दिनेश ढिमोले आदि.

शिवराज ने कहा- कांग्रेस में अब कोई नेता नहीं रहना चाहता

कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा "कांग्रेस में अब कोई नेता नहीं रहना चाहता. राहुल गांधी पूरी कांग्रेस का सफाया करने निकले हैं." बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में 5 दिन तक रही. बीजेपी की रणनीति इसी दौरान कांग्रेस नेताओं को पाला बदलवाने की थी. लेकिन किसी कारणवश ये संभव नहीं हो पाया. अब माना जा रहा है कि कुछ और नेता भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

धार से राजूखेड़ी को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है बीजेपी

गौरतलब है कि बीजेपी ने हाल ही में मध्यप्रदेश की 24 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. लेकिन अभी 5 सीटें होल्ड रखी गई हैं. इनमें एक सीट धार भी है. माना इस सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी को बीजेपी टिकट दे सकती है. राजूखेड़ी को धार संसदीय क्षेत्र में मजबूत नेता के रूप में माना जाता है. धार जिले में बीजेपी कुछ कमजोर है. इसकी झलक विधानसभा चुनाव में देखी गई थी.

सुरेश पचौरी का अब तक का सियासी सफर

सुरेश पचौरी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं. उन्होंने साल 2008 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाली. केंद्र में दो बार मंत्री रहे हैं. पचौरी विवादों से दूर रहे हैं. उनको सुलझे हुए नेता के रूप मे पहचाना जाता है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राजनीति के संत कहे जाने वाले सुरे पचौरी ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. वीडी ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर दिग्गज नेता लगातार बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्रा निकालते हैं जोड़ने की और उनके ही नेता टूट रहे हैं.

ALSO READ:

MP BJP के लोकसभा प्रत्याशियों का क्या है जातीय समीकरण, बची 5 सीटों पर कौन हैं सशक्त दावेदार

भोपाल-इंदौर लोकसभा सीट पर BJP करेगी खेला, प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार! वीडी शर्मा, शिवराज की सीट जानें

हाल ही में कमलनाथ बीजेपी में जाते-जाते रह गए थे

बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ व उनके सांसद बेटे नकुलनाथ ने बीजेपी ज्वाइन करने की पूरी तैयारी कर ली थी. उनके साथ कई महापौर व कई विधायक भी बीजेपी शामिल होने वाले थे. कमलनाथ ने इसके लिए दिल्ली में डेरा डाल लिया था. लेकिन डील पूरी नहीं होने के साथ ही कुछ बीजेपी नेताओं के अंदरूनी विरोध को देखते हुए कमलनाथ एंड पार्टी बीजेपी में जाते-जाते रह गई. वहीं, बीजेपी लगातार कांग्रेस नेताओं को बीजेपी खेमे में लाने के लिए प्रयास कर रही है.

Last Updated : Mar 9, 2024, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details