मुरैना:अक्टूबर महीने की 19 तारीख से ठीक 38 दिन बाद 25 नवंबर की रात एक बार फिर मुरैना दहल उठा. बीती रात 12:10 बजे टंच रोड राठौर कॉलोनी में एक मकान में हुए बारूद से विस्फोट के बाद तीन मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए. घटना में अगल-बगल के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस भीषण विस्फोट में 4 महिलाओं की मौत हो गई. जिनकी डेड बॉडी मिल चुकी है. वहीं 6 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर बीती रात से ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, पुलिस अधिकारी, नगर निगम की टीम सहित सभी राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस मामले की तकनीकी जांच में जुटी हुई है.
दो मंजिला घर में हुआ जोरदार विस्फोट
शहर की राठौर कॉलोनी में रहने वाले मुंशीलाल राठौर के दो मंजिला मकान में सोमवार की रात करीब 12:10 बजे जोरदार विस्फोट हुआ. धमाके से मुंशीलाल का मकान ढहा और उसकी ऊपरी मंजिल पर सो रही 67 वर्षीय वैजयंती देवी और वैजयंती देवी की 40 वर्षीय बेटी विमलादेवी (निवासी आगरा) मलबे में दब गईं. जबकि 38 वर्षीय राजू कुशवाह बुरी तरह जख्मी हो गया. विस्फोट की वजह से मुंशीलाल के मकान के पड़ोस में दायीं ओर स्थित वासुदेव राठौर और राकेश राठौर के मकान भी जमींदोज हो गए.
मलबे में दबे लोग का रेस्क्यू, 4 की मौत
दीवार के मलबे में दबने से वासुदेव की बहू 26 वर्षीय पूजा की मौत हो गई. जबकि 2 वर्षीय नाती शिवांशु, 9 वर्षीय अनुज राठौर, 5 वर्षीय बेटू, 30 वर्षीय सत्यवीर राठौर व पत्नी कृष्णा जख्मी हो गए. वहीं मुंशीलाल के मकान के पिछले हिस्से में स्थित कल्लूराम राठौर के मकान की दीवार ढहने से उनका पुत्र कन्हैया राठौर घायल हो गया. मुंशीलाल के मकान के बांयी ओर रहने वाले राकेश राठौर जख्मी हो गए, जबकि उनकी 45 वर्षीय पत्नी विद्यादेवी राठौर की मौत हो गई. विस्फोट की सूचना मिलने के बाद देर रात ही एसपी समीर सौरभ, एएसपी गुलाब सिंह धाकड़ सहित पुलिस फोर्स और नगर निगम का अमला मौके पर पहुंच गया था.
मौके पर तुरंत पहुंचा प्रशासनिक अमला
मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया. करीब 13 से 14 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबी महिला बैजंतीदेवी और उसकी बेटी विमलादेवी को मंगलवार दोपहर तक निकाला जा सका. जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं 6 गंभीर घायलों का इलाज ग्वालियर में चल रहा है. इस मामले में ADM सीबी प्रसाद ने बताया की 'इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज जारी है.'
- मुरैनामें भीषण विस्फोट, ब्लास्ट से भरभराकर गिरा मकान, मां बेटी मलबे में दबीं