खंडवा: भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने खंडवा में हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. टी राजा ने मंच से कहा कि, ''संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में असदुद्दीन ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था. इसलिए में ओवैसी और इनके जैसे जितने भी हैं, उनको एक ऑफर देना चाहता हूं. जितनी फ्लाइट चाहिए, हम बुक करा देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं. हम सबको फिलिस्तीन भेजवा देंगे.''
"ओवैसी को भेज देंगे फिलिस्तीन"
दरअसल, खंडवा में 13 साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड की बरसी पर गुरुवार को मशाल जुलूस निकाला गया. आतंकवाद के विरोध में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच द्वारा निकाले गए जुलूस में मुख्य अतिथि के तौर पर वकील नाजिया इलाही खान और तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह शामिल हुए. इस दौरान टी राजा सिंह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि, ''लड़ाई इजराइल और फिलिस्तीन के बीच में है, वह खुद सुलझा लेते. लेकिन भारत में फिलिस्तीन के समर्थन में झंडा लहरा रहे हैं, स्लोगन लग रहे हैं. ओवैसी जैसे लोग सड़कों पर आ रहे हैं. तो मैं उनको एक ऑफर देना चाहता हूं कि, जितने बोलो उतनी फ्लाइट हम बुक कर देंगे, सबको फिलिस्तीन भेज देंगे.''
- असदुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर उज्जैन में भड़के संत, चुनौती की स्वीकार
- ओवैसी पर तमतमाए वीडी शर्मा, AIMIM चीफ ने संसद का अपमान किया, ऐसे लोगों की सदस्यता रद्द हो
- महाकाल के चरणों में टी राजा की अर्जी, संभल हिंसा पर अखिलेश यादव को दी नसीहत
बांग्लादेश और बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार
भाजपा विधायक टी राजा कहा कि, ''बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार हो रहा है. इस्कॉन मंदिर को बंद किया जाने का प्रयास किया जा रहा है. भारत के भी कुछ राज्यों में हिंदूओं पर अत्याचार हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल में देख सकते हैं, यहां आज भी हिंदुओं पर अत्याचार जारी हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''