मुरैना: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के फार्म हाउस में चोरी की घटना सामने आई है. हौसला बुलंद चोरों ने विधानसभा अध्यक्ष के फार्म हाउस की दीवार तोड़कर 12 सोलर प्लेट गायब कर दी. चोरी हुई सोलर प्लेटों की कीमत 1 लाख से ऊपर की बताई जा रही है. घटना सामने आते ही सकते में आई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में लग गई है.
12 सोलर प्लेट खोल ले गए चोर
मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र स्थित रज्जो पुरा में नरेंद्र सिंह तोमर का फार्म हाउस है. इसमें ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से सोलर प्लांट लगा हुआ है. सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर फार्म हाउस की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए. चोर यहां से करीब 12 सोलर प्लेट खोलकर ले गए. ऑपरेटर धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार की सुबह रिठौरा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
- गुजरात में बैठ मध्य प्रदेश से कारों की चोरी, बड़वानी पुलिस ने याद दिलाई नानी
- 70 हजार की बाइक से 70 रुपए का बल्ब चोरी करने पहुंचे तीन युवक, सीसीटीवी में हुए कैद
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
चोरी गई सोलर प्लेटों का बाजार मूल्य 1 लाख रुपये से ऊपर का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. मुरैना एसएसपी गोपाल सिंह धाकड़ का कहना है कि, "सोलर प्लांट की चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हम चोर की तलाश कर रहे हैं. जल्द ही उसको पकड़ लेंगे."