उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार की फैक्ट्री में फायरिंग करने वाले बदमाशों का 7 घंटे के अंदर एनकाउंटर, गोली लगने के बाद दो गिरफ्तार - Haridwar encounter - HARIDWAR ENCOUNTER

Haridwar police encounter with criminals गुरुवार रात हरिद्वार में सिडकुल की एक नामी फैक्ट्री में ताबड़तोड़ फायरिंग करके 5 लोगों को घायल करने वालों बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है. घटना के बाद से ही हरिद्वार पुलिस दोनों बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. शुक्रवार सुबह बाइक सवार दोनों बदमाशों के साथ हरिद्वार पुलिस की चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास मुठभेड़ हो गई. दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है.

Haridwar police encounter with criminals
हरिद्वार में एनकाउंटर (Photo- Haridwar Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2024, 10:26 AM IST

Updated : Sep 27, 2024, 5:51 PM IST

हरिद्वार:पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं. दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आज शुक्रवार सुबह चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास की बताई जा रही है.

हरिद्वार में एनकाउंटर:जानकारी के मुताबिक बीती शाम सिडकुल थाना क्षेत्र की एक नामी फैक्ट्री के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. गोलीबारी में 5 लोग घायल हो गए थे. इस दुस्साहसिक घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. अफसरों ने घटनास्थल का जायजा लिया था.

एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार (Video- Haridwar Police)

फैक्ट्री में फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार:पुलिस टीमें घटना के बाद से ही बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थीं. इसी दौरान चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को इशारे पर बाइक सवार लोग रुके नहीं बल्कि भागने लगे. पुलिस का कहना है कि भागते समय इन लोगों ने पुलिस पर हमला भी किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो दोनों युवकों के पैरों में गोली जा लगी.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने क्या कहा:इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. तब पता चला कि ये दोनों युवक गुरुवार रात नामी फैक्ट्री के बाहर फायरिंग करके पांच लोगों को घायल करने वाले ही हैं. घायल बदमाशों को हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस बाबत हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमारने बताया कि हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है. दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व दो बदमाशों ने एक फैक्ट्री के बाहर गोलियां चलाते हुए पांच लोगों को घायल कर दिया था. पकड़े गए बदमाशों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.

गुरुवार रात हुई थी फैक्ट्री में फायरिंग:दरअसल गुरुवार रात हरिद्वार के सिडकुल में एक बड़ी फैक्ट्री में फायरिंग हुई थी. फायरिंग में 5 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने तब बताया था कि धनुष और मोहित निवासी त्रिमूर्ति नगर ज्वालापुर, राहुल निवासी नवोदय नगर, विकास निवासी सलेमपुर और अमरीश निवासी महादेवपुरम ने अपने दो साथियों कपिल विश्नोई और आयुष तोमर निवासी बागपत के साथ शिवालिक नगर क्षेत्र में शराब पी थी. तभी उनमें किसी बात पर विवाद हो गया था. सिडकुल स्थित फैक्ट्री में पहुंचने पर आयुष तोमर और कपिल विश्नोई ने अवैध असलहे से अपने साथियों पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग होने पर धनुष, मोहित, राहुल, विकास, अमरीष खुद को बचाने के लिए फैक्ट्री में घुस गए. बताया गया कि आयुष और कपिल उनका पीछा करते हुए फैक्ट्री के अंदर घुस गए थे. उन्होंने वहां फायरिंग कर दी थी.

फायरिंग में 5 लोग घायल हुए थे:आयुष और कपिल द्वारा की गई फायरिंग में फैक्ट्री के सुपरवाइजर निशांत और विनोद बिष्ट, गार्ड अभिषेक, हेल्पर शुभम, ड्राइवर कुलदीप और रोहित छर्रे लगने से घायल हो गए. सिडकुल में फायरिंग की सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने तब कहा था कि पुलिस फायरिंग करने वालों को सरगर्मी से तलाश रही है और जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा. शुक्रवार सुबह फायरिंग करने के आरोपियों आयुष और कपिल की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई और दोनों गोली लगने से घायल होने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग- एसपी:शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ के बाद हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि फैक्ट्री में फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों बदमाश बागपत के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में पेंटागन मॉल के नजदीक सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम से बचने के लिए दोनों बदमाशों ने नदी की तरफ भागते-भागते पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया. हरिद्वार एसपी ने बताया कि उन्होंने सीओ सदर, एएसपी जितेंद्र मेहरा और शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाशों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 27, 2024, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details