ETV Bharat / state

टिहरी जिले में 5 जगहों पर बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला, दो में त्रिकोणीय संघर्ष - TEHRI NIKAY CHUNAV 2025

टिहरी जिले में जीत के लिए पॉलिटिकल पार्टियां किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ रही. जानते हैं यहां का चुनावी समीकरण

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्कर, निर्दलीय भी लगा रहे जोर ! (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 1:21 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया है और गुरुवार यानि 23 जनवरी को मतदान होना है. नई टिहरी जिले की 4 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं कुछ सीटों पर निर्दलीयों ने राष्ट्रीय दलों की नींद उड़ा रखी है. टिहरी जिले की दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में कुल 26 प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर और 123 प्रत्याशी सभासद पद पर चुनावी मैदान में हैं. देवप्रयाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी की ममता देवी का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है. यहां पर तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया था.

टिहरी सीट पर सियासी समीकरण: निर्दलीय प्रत्याशी खतरे की घंटी साबित हो रहे हैं और अभी तक की तस्वीर में पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं. भाजपा प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पंवार के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी अनुसूया नौटियाल के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. नई टिहरी सीट पर अध्यक्ष पद पर कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि 29 प्रत्याशी सभासद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. टिहरी सीट पर कुल 23,712 मतदाता हैं, जिसमें से 10,276 महिला मतदाता और कुल 13,431 पुरुष मतदाता है.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
4 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला (SOURCE: ETV BHARAT)

चंबा नगर पालिका सीट का सियासी हाल: चंबा नगर पालिका सीट पर बीजेपी की शोभनी धनोला और कांग्रेस की बीना नेगी के बीच कांटे की टक्कर है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति पंवार अब किस खेमे के वोटर में सेंधमारी करती हैं, इसी से चुनाव परिणाम निर्धारित होगा. अभी तक ही तस्वीर में चंबा में निर्दलीय की सेंधमारी पर चुनाव परिणाम काफी हद तक निर्भर करेगा. चंबा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि 24 प्रत्याशी सभासद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. चंबा में 10,756 कुल मतदाता हैं. जिसमें से 5025 महिला मतदाता और 5730 पुरुष मतदाता हैं.

घनसाली नगर पंचायत: घनसाली नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. घनसाली सीट पर बीजेपी के आनंद सिंह बिष्ट और कांग्रेस के शंकर पाल सजवाण के बीच सीधा मुकाबला है. निर्दलीय प्रत्याशी विनोद लाल शाह भी मैदान में हैं. वार्ड सदस्यों में कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. घनसाली नगर पंचायत में कुल 7089 मतदाता हैं. जिसमें से 3239 महिला और 3850 पुरुष मतदाता हैं. घनसाली में पिछले चुनाव में 67.18 प्रतिशत मतदान हुआ था.

चमियाला नगर पंचायत: चमियाला नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर कुल चार प्रत्याशी और वार्ड सदस्यों पर 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चमियाला सीट पर बीजेपी के गोविंद सिंह राणा और निर्दलीय प्रत्याशी ताजवीर सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. इस सीट पर कांग्रेस की ममता पंवार को प्रत्याशी बनाया गया है. चमियाला में 3665 मतदाता हैं जिसमें से 1668 महिला और 1995 पुरुष मतदाता है. चमियाला में पिछले निकाय चुनाव में 71.15 फीसदी मतदान हुआ था.

गजा नगर पंचायत: गजा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी सदस्यों के लिये दो और प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी के राजेंद्र सिंह खाती और निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस का यहां पर कोई प्रत्याशी नहीं है. दोनों के बीच ही आमने-सामने की टक्कर है. गजा नगर पंचायत में कुल 2607 मतदाता हैं जिसमें से 1184 महिला और 1423 पुरुष मतदाता हैं. गजा में पिछले चुनाव में 80.90 प्रतिशत मतदान हुआ था.

लंबगांव नगर पंचायत: लंबगांव नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी और सदस्य पद के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लंबगांव सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रोशन रांगड़ और कांग्रेस प्रत्याशी केदारी देवी के बीच सीधा मुकाबला है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी अनुजवंत सिंह ने मुकाबला त्रिकोणीय बनाया है, लंबगांव में कुल 2815 मतदाता हैं जिसमें से 1146 महिला और 1669 पुरुष मतदाता हैं.

नगर पंचायत कीर्तिनगर: नगर पंचायत कीर्तिनगर में अध्यक्ष पद के लिये दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि सदस्य पद के लिए 15 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. कीर्तिनगर नगर पंचायत में बीजेपी के राकेश मोहन और कांग्रेस के रामलाल नौटियाल के बीच सीधी टक्कर है. कीर्तिनगर में कुल 2318 मतदाता हैं जिसमें से 1113 महिला और 1205 पुरुष मतदाता हैं. पिछले चुनाव में यहां 69.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. देवप्रयाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा की ममता देवी का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया है.

ये भी पढ़ें- हरिद्वार: सीएम धामी के रोड शो में महिला कार्यकर्ता के पैरों पर चढ़ी गाड़ी, निर्दलीय ले गए अस्पताल

ये भी पढ़ें- टिहरी में विपक्ष पर बरसे सीएम धामी, कहा- कांग्रेस झूठ बोलकर बाबा केदार के नाम पर करती है राजनीति

टिहरी: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया है और गुरुवार यानि 23 जनवरी को मतदान होना है. नई टिहरी जिले की 4 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं कुछ सीटों पर निर्दलीयों ने राष्ट्रीय दलों की नींद उड़ा रखी है. टिहरी जिले की दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में कुल 26 प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर और 123 प्रत्याशी सभासद पद पर चुनावी मैदान में हैं. देवप्रयाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी की ममता देवी का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है. यहां पर तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया था.

टिहरी सीट पर सियासी समीकरण: निर्दलीय प्रत्याशी खतरे की घंटी साबित हो रहे हैं और अभी तक की तस्वीर में पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं. भाजपा प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पंवार के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी अनुसूया नौटियाल के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. नई टिहरी सीट पर अध्यक्ष पद पर कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि 29 प्रत्याशी सभासद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. टिहरी सीट पर कुल 23,712 मतदाता हैं, जिसमें से 10,276 महिला मतदाता और कुल 13,431 पुरुष मतदाता है.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
4 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला (SOURCE: ETV BHARAT)

चंबा नगर पालिका सीट का सियासी हाल: चंबा नगर पालिका सीट पर बीजेपी की शोभनी धनोला और कांग्रेस की बीना नेगी के बीच कांटे की टक्कर है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति पंवार अब किस खेमे के वोटर में सेंधमारी करती हैं, इसी से चुनाव परिणाम निर्धारित होगा. अभी तक ही तस्वीर में चंबा में निर्दलीय की सेंधमारी पर चुनाव परिणाम काफी हद तक निर्भर करेगा. चंबा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि 24 प्रत्याशी सभासद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. चंबा में 10,756 कुल मतदाता हैं. जिसमें से 5025 महिला मतदाता और 5730 पुरुष मतदाता हैं.

घनसाली नगर पंचायत: घनसाली नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. घनसाली सीट पर बीजेपी के आनंद सिंह बिष्ट और कांग्रेस के शंकर पाल सजवाण के बीच सीधा मुकाबला है. निर्दलीय प्रत्याशी विनोद लाल शाह भी मैदान में हैं. वार्ड सदस्यों में कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. घनसाली नगर पंचायत में कुल 7089 मतदाता हैं. जिसमें से 3239 महिला और 3850 पुरुष मतदाता हैं. घनसाली में पिछले चुनाव में 67.18 प्रतिशत मतदान हुआ था.

चमियाला नगर पंचायत: चमियाला नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर कुल चार प्रत्याशी और वार्ड सदस्यों पर 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चमियाला सीट पर बीजेपी के गोविंद सिंह राणा और निर्दलीय प्रत्याशी ताजवीर सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. इस सीट पर कांग्रेस की ममता पंवार को प्रत्याशी बनाया गया है. चमियाला में 3665 मतदाता हैं जिसमें से 1668 महिला और 1995 पुरुष मतदाता है. चमियाला में पिछले निकाय चुनाव में 71.15 फीसदी मतदान हुआ था.

गजा नगर पंचायत: गजा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी सदस्यों के लिये दो और प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी के राजेंद्र सिंह खाती और निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस का यहां पर कोई प्रत्याशी नहीं है. दोनों के बीच ही आमने-सामने की टक्कर है. गजा नगर पंचायत में कुल 2607 मतदाता हैं जिसमें से 1184 महिला और 1423 पुरुष मतदाता हैं. गजा में पिछले चुनाव में 80.90 प्रतिशत मतदान हुआ था.

लंबगांव नगर पंचायत: लंबगांव नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी और सदस्य पद के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लंबगांव सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रोशन रांगड़ और कांग्रेस प्रत्याशी केदारी देवी के बीच सीधा मुकाबला है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी अनुजवंत सिंह ने मुकाबला त्रिकोणीय बनाया है, लंबगांव में कुल 2815 मतदाता हैं जिसमें से 1146 महिला और 1669 पुरुष मतदाता हैं.

नगर पंचायत कीर्तिनगर: नगर पंचायत कीर्तिनगर में अध्यक्ष पद के लिये दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि सदस्य पद के लिए 15 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. कीर्तिनगर नगर पंचायत में बीजेपी के राकेश मोहन और कांग्रेस के रामलाल नौटियाल के बीच सीधी टक्कर है. कीर्तिनगर में कुल 2318 मतदाता हैं जिसमें से 1113 महिला और 1205 पुरुष मतदाता हैं. पिछले चुनाव में यहां 69.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. देवप्रयाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा की ममता देवी का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया है.

ये भी पढ़ें- हरिद्वार: सीएम धामी के रोड शो में महिला कार्यकर्ता के पैरों पर चढ़ी गाड़ी, निर्दलीय ले गए अस्पताल

ये भी पढ़ें- टिहरी में विपक्ष पर बरसे सीएम धामी, कहा- कांग्रेस झूठ बोलकर बाबा केदार के नाम पर करती है राजनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.