दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM केजरीवाल की जेल से LG को चिट्ठी, कहा - स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में आतिशी फहराएंगी झंडा - Delhi CM writes Letter to LG - DELHI CM WRITES LETTER TO LG

Delhi CM writes Letter to LG: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इस साल मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी. इसके लिए सीएम केजरीवाल ने एलजी को चिट्ठी लिखी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 7, 2024, 10:51 AM IST

Updated : Aug 7, 2024, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से उपराज्यपाल वीके सक्सेना को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चिट्ठी लिखी है. अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि 15 अगस्त को उनकी जगह मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी. वहीं, उपराज्यपाल कार्यालय ने झंडारोहण से संबंधित किसी प्रकार का पत्र मिलने से इनकार किया है.

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है. इसमें सीएम केजरीवाल झंडा फहराते हैं. लेकिन इस बार वह जेल में है, इसलिए उन्होंने अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया है.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में मुख्य समारोह का आयोजन तो लालकिले पर होता है, जहां प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. इसमें केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालय के मंत्री, सेवा प्रमुखों के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि भी हिस्सा लेते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लालकिले पर आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने के बाद प्रत्येक वर्ष दिल्ली सरकार द्वारा छत्रसाल स्टेडियम में बनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करते थे.

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर बिजली की लाइनों के पास न करें पतंगबाजी, ऐसा करने पर जा सकते हैं जेल

बता दें कि पिछले साल सीएम केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में अपना भाषण दिया था और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने आम आदमी पार्टी का देश चलने को लेकर क्या विजन है, इसके बारे में बताया था. दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सैकड़ो तादात में स्कूली बच्चे होते हैं. इस बार उनकी जगह आतिशी को इस काम के लिए अधिकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें-12 हजार जवानों का पहरा, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, जानिए स्वतंत्रता दिवस से पहले कितना तगड़ा है दिल्ली मेट्रो का सुरक्षा घेरा

Last Updated : Aug 7, 2024, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details