पटना: बिहार से बड़ी संख्या में लोग रोजगार या फिर शिक्षा के लिए महानगर में रहते हैं. बिहार सरकार की रिपोर्ट की मानें तो बिहार की कुल आबादी का 3.5 फ़ीसदी लोग दूसरे प्रदेशों में रह रहे हैं. यह संख्या 45 लाख 78 हजार से अधिक बतायी गयी है. इनमें से बड़ी संख्या में लोग पर्व-त्योहार के मौके पर अपने घर आते हैं. 25-26 मार्च को होली मनायी गयी. 11 अप्रैल को ईद मनायी गयी. जो लोग होली मनाने आये थे उनमें से बड़ी आबादी रबी फसल को तैयार करने के लिए रुके हुए हैं.
प्रवासियों पर सभी दलों की नजरः पर्व त्योहार के समय नौकरी रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में गए लोग घर लौटते हैं और यदि उस समय चुनाव होता है तो उसमें शामिल होते हैं. इस बार भी लोकसभा चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब होली समाप्त हुए बहुत दिन नहीं हुए हैं. ईद का पर्व तो चुनाव की घोषणा के बाद ही आया. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घर लौटे हैं. एक आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा की 40 सीटों में से एक दर्जन लोकसभा सीट ऐसी है जहां पर प्रवासियों की संख्या काफी है. इन सीटों पर ये बड़ा उलट फेर करने की क्षमता रखते हैं. सभी दलों की नजर भी इन प्रवासियों पर है.
"कई लोकसभा क्षेत्र में प्रवासी बिहारी की बड़ी संख्या है. लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. अपने क्षेत्र और जाति के लोगों को जीताने के लिए उनका हाथ मजबूत करने पहुंचते हैं. उनकी एक पीड़ा यह भी होती है अपने प्रदेश में काम नहीं मिलने के कारण दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है."- रवि उपाध्याय, राजनीतिक विश्लेषक
वोट डालने आते हैं: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बिहार के 19 जिलों में सबसे अधिक पलायन करने वाले वोटर हैं. बिहार में वोटिंग का प्रतिशत देश में सबसे कम होता है. इसका बड़ा कारण पलायन माना जाता है. अमरेंद्र उपाध्याय 2000 से दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं. पहले तमिलनाडु में आयरन फैक्ट्री में काम किया. फिलहाल दिल्ली में फैक्ट्री में काम कर रहे हैं. कुछ साल पहले जब तमिलनाडु में काम करते थे तो लोकसभा चुनाव में नहीं आ पाए थे. अब दिल्ली से जब भी चुनाव होता है तो बिहार आ जाते हैं. इनका दर्द है कि बिहार में उन्हें सालों भर काम मिलता तो परिवार को छोड़कर बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
दूर देस जाने का है दर्दः भोला प्रजापति अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ कई सालों से हरियाणा में फल व्यवसाय करते हैं. कई सालों से इस व्यवसाय में हैं. चुनाव के समय जरूर बिहार आते हैं. चुनाव को महापर्व मानते हैं. इनका भी दर्द है कि यदि बिहार में ही कुछ काम मिल जाता है तो बाहर जाने की जरूरत नहीं होती. अमरेंद्र उपाध्याय और भला प्रजापति जैसे लाखों लोग हैं जो दूसरे राज्यों में सालों से रह रहे हैं, लेकिन चुनाव में अपनी भूमिका नहीं भूलते हैं. बड़ी संख्या में राजनीतिक दल ऐसे लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए बुलाते भी हैं.