एमसीबी में सहायक अधीक्षक पर बच्चे को बॉल के लिए पीटने का आरोप, पुलिस में केस दर्ज - Manendragarh Chirmiri Bharatpur - MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
बचपन में अक्सर गली मोहल्लों में खेलते वक्त बॉल आस पड़ोस के घरों में चली जाती थी. बच्चे उन घरों में जाकर बॉल निकाल लाते और फिर खेलने लग जाते. लेकिन मनेंद्रगढ़ में बॉल को लाने के लिए घर अंदर जाना बच्चे को भारी पड़ गया. बिना इजाजत घर में जाने पर मकान के मालिक सहायक अधीक्षक को इतना गुस्सा आया कि 10 साल के मासूम की बेदम पिटाई कर दी. पिटाई का आरोप लगाकर बच्चे के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 12 में एक बच्चे को पीटने की घटना सामने आई है. आरोप है कि सहायक अधीक्षक भू अभिलेख ने बॉल निकालने घर के अंदर गए बच्चे की पिटाई कर दी है. इसके खिलाफ बच्चे के परिजनों ने मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना में इसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है.
अधिकारी ने की मासूम की पिटाई : मंगलवार को मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 12 में बच्चे खेल रहे थे. तभी खेलकूद के दौरान बॉल, सहायक अधीक्षक के घर चली गई, जिसे लाने के लिए 10 साल का बच्चा उस घर में चला गया. बॉल को लाने के लिए दरवाजे के नीचे से बच्चा उस घर में घुसा था. इसकी भनक लगते ही बिना इजाजत घर में आने पर सहायक अधीक्षक भू अभिलेख महोदय को इतना गुस्सा आया कि बिना कुछ सोचे समझे 10 वर्षीय मासूम की पिटाई करनी शुरू कर दी.
सहायक अधीक्षक के खिलाफ केस दर्ज : वहां से किसी तरह बचकर बच्चा अपने घर पहुंचा और पूरी घटना अपने पिता को बतायई. जिसके बाद पिता बच्चे को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. बालक यह बता रहा है कि "मैं बॉल लेने के लिए घर के अंदर गया था, जहां पर मुझे डंडों, पाइप और हाथ पैर से भी मारा गया. वहीं एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्चे के शरीर में पिटाई के निशान दिख रहे हैं. दूसरी तरफ भू अभिलेख के सहायक अधीक्षक का कहना है कि, "मुझ पर आरोप निराधार है. मैंने बच्चों को नहीं मारा."
मनेंद्रगढ़ पुलिस जांच में जुटी : परिजनों की शिकायत मिलने के बाद मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने भू अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पूरी घटना को लेकर मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुटी है.