बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

किशनगंज में स्कॉर्पियो और डंपर की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कई जख्मी - Kishanganj Road Accident

Kishanganj Road Accident : बिहार के किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग जख्मी हैं. मरने वाले सभी लोग अररिया जिले से बताए जा रहे हैं. घायलों में ज्यादातर बच्चे हैं.

किशनगंज में सड़क हादसा
किशनगंज में सड़क हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 14, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 4:54 PM IST

किशनगंज : बिहार के किशनगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत की सूचना है जबकि कई लोग जख्मी हैं. जख्मी लोगों में बच्चों की संख्या अधिक है जिनकी उम्र 9 महीने से लेकर 7 साल है. हादसा पौआखाली के पेटभरी के पास NH 327E पर स्कॉर्पियो और डम्पर में सीधी टक्कर हुई है. मरने वालों में 3 बड़े हैं और 2 बच्चे शामिल हैं.

किशनगंज में सड़क हादसा : हादसे में स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 6 से ज्यादा की संख्या में बच्चे जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोग बच्चों को गोद में लेकर उनको अस्पताल पहुंचाने की कोशिश में हैं. मृतकों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग अररिया जिला के जोकीहाट थाना क्षेत्र के थपकोल के रहने वाले हैं. पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम किशनगंज के लिए रवाना हो गए हैं.

मृतकों में 3 बड़े और 2 बच्चे शामिल: स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में दो महिला के साथ-साथ दो मासूम और स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई. बता दें कि चार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक मासूम की मौत किशनगंज MGM मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई है. वही पांच मासूम बुरी तरह घायल हैं. जिसमें दो बच्चे की स्थिति गंभीर है. दोनों मासूमों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं तीन बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

किशनगंज में हादसे के बाद घायलों को कराया गया भर्ती (Etv Bharat)

मासूमों के सिर से उठा मां का आंचल : मृतक अररिया जिले के जोकिहाट के बताए जा रहे हैं जो बागडोगरा एयरपोर्ट अपने विदेश से आए बहनोई को लाने जा रहे थे. हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और स्कॉर्पियो में फंसे चालक को किसी तरह से बाहर निकाला गया. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया कि ''मृतक सभी एक ही परिवार के थे और मासूमों के सिर से परिजनों का साया उठ गया है.'' घटना के बाद मौके पर एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे हैं. पुलिस के द्वारा कारवाई की जा रही है.

अररिया के रहने वाले हैं मृतक : किशनगंज मेडिकल कॉलेज में एसपी सागर कुमार घटना की जानकारी लेने पहुंचे. वहीं अस्पताल में सांसद, विधायक सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं. मृतकों का पोस्टमार्टम किशनगंज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है. मृतक स्कॉर्पियो चालक मो.इरशाद (30 वर्ष), मो. अफ्फान (4 वर्ष), गुलशन आरा (27 वर्ष), गुड़िया बेगम (13 वर्ष), आयान (8 वर्ष) हैं.

अररिया से बागडोगरा जा रहे थे लोग : हादसे के बाद स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. घायलों में कई लोगों की हालत काफी गंभीर थी. कई लोगों में बिल्कुल भी हरकत नहीं हो रही थी. बताया जा रहा था कि स्कॉर्पियो सवार यात्री अररिया की ओर से बागडोगरा की तरफ जा रहे थे. हादसे की सूचना पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय पुलिस फोर्स भी मय SDPO के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और हादसे वाली जगह का मुआयना किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 14, 2024, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details