मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

गधों की जमकर हुई पार्टी, इंसानों जैसे छककर खाये गुलाब जामुन और जानवर जैसे थककर सोए - Mandsaur Donkey Gulab Jamun Party - MANDSAUR DONKEY GULAB JAMUN PARTY

मंदसौर में झमाझम बारिश के बाद गधों के खुल गये भाग. उन्हें यहां के लोगों ने फूल माला पहनाकर करीब 3 किलों गुलाब जामुन खिलाया. मालवा इलाके में अवर्षा के दौरान इस तरह के टोटके किये जाते हैं.

Mandsaur Donkey Gulab Jamun Party
मंदसौर में गधों की जमकर हुई पार्टी (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 6:20 PM IST

मंदसौर।अच्छी वर्षा को लेकर मंदसौर में चल रहे टोने टोटके के बाद अब जब इंद्र राजा यहां झमाझम बरसे तो जिले के लोगों ने एक टोटके की मन्नत को पूरा किया. लोगों ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर गधों को गुलाब जामुन खिलाया.

मंदसौर में गधों की जमकर हुई पार्टी (ETV Bharat)

बारिश के लिए गधों की बैलों की तरह जोड़ी बनाकर बुवाई की थी
दरअसल, मंदसौर में पिछले तीन हफ्तों से बने अवर्षा के हालात से यहां चंद्रपुरा के लोगों ने पिछले हफ्ते श्मशान घाट में पहुंचकर आधी रात के वक्त गधों की बैल की तरह जोड़ी बनाकर बुवाई की थी. लोगों ने भगवान इंद्र से झमाझम बरसने की कामना की थी. इसके बाद जब गुरुवार की शाम मेघ राजा झमाझम बरसे तो चंद्रपुरा के लोगों ने अपनी मिन्नत पूरी करते हुए अगली सुबह भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर पहुंचकर उन्हीं गधों को भरपेट गुलाब जामुन खिलाए.

ये भी पढ़ें:

बरसात के लिए अजीबो-गरीब टोटका, बारिश न होने पर लोगों ने गधों को खिलाये गुलाब जामुन

NSUI का अनोखा प्रदर्शन, विक्रम विश्वविद्यालय में गधों को गुलाब जामुन खिलाकर जताया विरोध, कार्यपरिषद सदस्यों को हटाने की मांग की

मन्नत पूरी होने पर गधों 3 किलो गुलाब जामुन खिलाया

चंद्रपुरा के लोगों ने बाजार जाकर 3 किलो गुलाब जामुन लिए और थाल में सजाकर गधों को फूल की मालाएं पहनाई और उसके बाद गांव के पटेल और तंत्र क्रिया करने वाले लोगों ने थाल से भरे गुलाब जामुन गधों को खिलाए. यहां अवर्षा की अवस्था में पिछले कई सालों से चंद्रपुरा के लोग श्मशान घाट पहुंचकर आधी रात के वक्त बुवाई करने वाले पुरातन पद्धति के कृषि यंत्र को ले जाकर बैल जोड़ी के स्थान पर गधों से नमक और उड़द की बुवाई करने का टोटका करके अच्छी वर्षा की कामना करते हैं. पिछले कई सालों से यहां यह तंत्र करने की मान्यता है. इस साल भी जब तीन हफ्ते से बारिश नहीं हुई तो चिंतित किसानों ने पिछले हफ्ते श्मशान घाट पर पहुंचकर यह टोटका किया था. गुरुवार की शाम यहां जोरदार बारिश हुई तो मिन्नत पूरी करने के लिए चंद्रपुरा के लोगों ने थाल भर के गुलाब जामुन गधों को खिलाए.

Last Updated : Jul 26, 2024, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details