हरदा: कांग्रेस विधायक आरके दोगने पर लगातार संघ के कार्यक्रमों में शामिल होने का आरोप लग रहा है, जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिख रहा है. हरदा नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष हेमंत टाले और जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य भार्गव ने एक प्रेस नोट जारी कर रामकिशोर दोगने से जवाब मांगा है. दरअसल, हरदा विधायक दोगने पर आरोप है कि वे इन दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में खूब देखे जा रह हैं. इसको लेकर स्थानीय नेताओं में उनके खिलाफ नाराजगी है. राजनीतिक गलियारों में उनके पार्टी बदलने के भी कयास लगाए जाने लगे हैं.
लगातार आरएसएस के कार्यक्रमों में शामिल होने का आरोप
हरदा से कांग्रेस विधायक राम किशोर दोगने के खिलाफ पार्टी के भीतर ही उनकी भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. हरदा नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष हेमंत टाले और जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य भार्गव ने संयुक्त रूप से दोगने के इस कदम की निंदा की है.
उन्होंने कहा कि "एक तरफ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भारत की आजादी पर सवाल उठा रहे हैं, दूसरी तरफ राहुल गांधी आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में एक कांग्रेस विधायक का आरएसएस के कार्यक्रमों में जाना पार्टी और गांधीवादी विचारधारा के प्रति उनकी निष्ठा पर सवालिया निशान लगाता है."
तीन बार कांग्रेस से लड़ चुके हैं चुनाव
कांग्रेस नेताओं ने ये भी कहा कि "कांग्रेस संगठन ने उन्हें 3 बार विधानसभा का टिकट दिया है और 2 बार उन्हें जीत भी दिलाई है. समय-समय पर उन्हें प्रदेश कांग्रेस के संगठन में भी महत्वपूर्ण दायित्व दिया है. वर्तमान में भी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन द्वारा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र का एआईसीसी विधानसभा समन्वय नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा विधायक दोगने को एमपी कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाते हुए जबलपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले का प्रभारी भी बनाया है. इस स्थिति में भी विधायक का संघ प्रेम समझ से परे है. विधायक के इस काम से पार्टी के लिए लगातार जमीन पर संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिर रहा है. उनमें निराशा है. पार्टी शीर्ष नेतृत्व को इस मामले से अवगत कराया जाएगा."
- जीतू पटवारी ने मोहन यादव को क्यों बताया शानदार आदमी, कहा-जितनी तारीफ करो उतना कम
- मध्य प्रदेश में अधिकारी पहन लें RSS की चड्ढी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अफसरों को सलाह
'मैं जनता के हित का काम कर रहा हूं'
इस मामले मे कांग्रेस विधायक राम किशोर दोगने का कहना है कि, "नेता को जनता के हित का काम करना चाहिए. मैं भी जनता के हित का काम करता हूं. वहां मेला लगा था जहां व्यापारी और जनता मौजूद थी. इस लिए मैं वहां गया था. इस तरह से पब्लिक में ऐसी बाते करना ठीक नहीं है, अगर किसी को समस्या है तो मुझसे आकर बात करे."