ETV Bharat / state

कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके पहले, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों दिया ये तीखा बयान? - JYOTIRADITYA SCINDIA ON CONGRESS

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर कांग्रेस के आरोपों पर सिंधिया बोले, देश की समृद्धि और विकास की राह में कांग्रेस ने हमेशा रोड़े अटकाए हैं.

JYOTIRADITYA SCINDIA ON CONGRESS
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को लताड़ा (Jyotiraditya Scindia X-handle)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 10:35 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए

केंद्रीय मंत्री सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे हैं. उनका हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवाल और लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि "कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और देखना चाहिए कि कांग्रेस ने देश की समृद्धि और विकास की राह पर कितने रोड़े अटकाए हैं."

विकास को लेकर चल रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि "ग्वालियर, रीवा व खजुराहो में समिट हुए और अब भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है. इसका स्वागत करने के बजाय इस तरह की नकारात्मक प्रवृत्ति कांग्रेस या कोई भी राजनीतिक दल रखेगा, तो उसकी स्थिति वैसी ही रहेगी जैसी देश और जनता के हृदय में है.

देश की धार्मिक पद्धति को कलंकित करना ठीक नहीं

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दल के नेताओं द्वारा की जा रही टीका-टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि "हमारे देश की धार्मिक पद्धति और विचारधारा को इस तरह से कलंकित करना ठीक नहीं है. कुंभ में 50 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. यह 144 साल बाद संयोग आया है. मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं. मैंने भी स्वयं संगम में जाकर स्नान किया है. अपने बयानों से देश के वातावरण को इस तरह से दूषित करने की जितनी भी निंदा की जाए, कम है."

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महाकुंभ व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि "इस आयोजन में प्रतिदिन 50 लाख लोग स्नान करने जा रहे हैं. यहां आने वालों के लिए योगी सरकार ने बेहतर व्यवस्थाएं की हैं. जो लोग टीका-टिप्पणी कर रहे हैं, जो स्वयं वहां गए नहीं हैं, उनके लिए कहना आसान है. वहां जाकर देखें और अनुभव करें. पश्चिम बंगाल और बाहर बैठकर कुछ भी कह रहे हैं."

ग्वालियर: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए

केंद्रीय मंत्री सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे हैं. उनका हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवाल और लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि "कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और देखना चाहिए कि कांग्रेस ने देश की समृद्धि और विकास की राह पर कितने रोड़े अटकाए हैं."

विकास को लेकर चल रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि "ग्वालियर, रीवा व खजुराहो में समिट हुए और अब भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है. इसका स्वागत करने के बजाय इस तरह की नकारात्मक प्रवृत्ति कांग्रेस या कोई भी राजनीतिक दल रखेगा, तो उसकी स्थिति वैसी ही रहेगी जैसी देश और जनता के हृदय में है.

देश की धार्मिक पद्धति को कलंकित करना ठीक नहीं

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दल के नेताओं द्वारा की जा रही टीका-टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि "हमारे देश की धार्मिक पद्धति और विचारधारा को इस तरह से कलंकित करना ठीक नहीं है. कुंभ में 50 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. यह 144 साल बाद संयोग आया है. मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं. मैंने भी स्वयं संगम में जाकर स्नान किया है. अपने बयानों से देश के वातावरण को इस तरह से दूषित करने की जितनी भी निंदा की जाए, कम है."

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महाकुंभ व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि "इस आयोजन में प्रतिदिन 50 लाख लोग स्नान करने जा रहे हैं. यहां आने वालों के लिए योगी सरकार ने बेहतर व्यवस्थाएं की हैं. जो लोग टीका-टिप्पणी कर रहे हैं, जो स्वयं वहां गए नहीं हैं, उनके लिए कहना आसान है. वहां जाकर देखें और अनुभव करें. पश्चिम बंगाल और बाहर बैठकर कुछ भी कह रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.