सूरत : ब्रिटेन में हत्या के दोषी व्यक्ति को बाकी की सजा पूरी करने के लिए गुजरात के सूरत जेल लाया गया है. ऐसा भारत और ब्रिटेन के बीच हुए समझौते के तहत किया गया है. 2020 में ब्रिटेन में हत्या के एक मामले में 28 साल की सजा पाए एक व्यक्ति को बाकी सजा पूरा करने के लिए सूरत जेल लाया गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि दोषी के माता-पिता के द्वारा दायर की गई अपील के बाद ब्रिट्रेन की सरकार ने उसे भारत स्थानांतरित करने पर सहमति जताई. इस व्यक्ति के माता-पिता ने अपने बेटे को बाकी सजा गुजरात के राज्य में काटने की अनुमति दिए जाने की अपील की थी. सजा काटने वाला व्यक्ति वलसाड निवासी है.
बता दें कि सूरत पुलिस मंगलवार को जिगुकुमार सोरठी (27) को दिल्ली से यहां के लाजपोर केंद्रीय कारागार लेकर पहुंची.