देवघर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देवघर के मोहनपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया और गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक तरफ जहां ये कहा कि बीजेपी आदिवासियों का अपमान कर रही है और जल जंगल जमीन को बेच रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की 5 गारंटी और न्याय पत्र के बारे में भी लोगों को बताया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देवघर में कहा कि पीएम मोदी ने झारखंड के लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पीएम की नजर झारखंड की जमीन पर है जिसे वे अपने 20-25 कारोबारी दोस्तों को इसे देना चाहते हैं. आपको गुलाम रखने के लिए मोदी का प्लान है, गरीब गरीब रहे, पिछड़ा पिछड़ा रहे ये यही उनकी सोच है.
30 लाख नौकरी देने का वादा
खड़गे ने कहा कि केंद्र में 30 लाख पद खाली है. लेकिन मोदी जी उसे नहीं भर रहे हैं. अगर उनकी सरकार आई तो वे सभी को नौकरी देंगें. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड में भी कई पद खाली हैं जिसे भरा जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर उनकी सरकार आती है कि तो वे 15 अगस्त से ही भर्ती चालू करेंगे और 30 लाख नौकरी देंगे. इसके अलावा उन्होंने सेना में अग्निवीर योजना को भी बंद करने की बात कही.
आदिवासियों का किया अपमान
यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा था तो उसमें आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया, यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि राम मंदिर के कार्यक्रम में भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया क्योंकि वे आदिवासी थीं.
जातीय जनगणना कराने की बात
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये भी कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे देश में जातीय जनगणना कराएंगे और देश की गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़े लोगों को उनका हक देंगे. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो हर महिला के खाते में एक लाख रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था कि जातीय जनगणना कर के ये सबकी संपत्ति का एक्स-रे कराएंगे और उसमें से आधी संपत्ति मुसलमानों को बांट देंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि क्या ये एक प्रधानमंत्री इस तरह की भाषा बोल सकता है कि अगर तुम्हारी दो भैंस है तो एक लेकर मुसलमानों को दे देंगे. खड़गे ने कहा कि पीएम ईडी, सीबीआई और आईटी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. वे संविधान का दुरुपयोग कर रहे हैं और गलत तरीके से फंसा कर सबको जेल में डाल रहे हैं लेकिन जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो मोदी जी से क्या डरेंगे.
कांग्रेस के कारण लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन, सत्ता आई तो मिलेगा 10 किलो अनाज
खड़गे ने मोदी सरकार के मुफ्त अनाज की स्कीम पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पीएम बोलते हैं कि मैं 5 किलो अनाज फ्री में देता हूं. तो क्या पीएम मोदी अपने उसे घर से लेकर आते हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भोजन का अधिकार कानून लेकर आई, हरित क्रांति की है जिसके कारण पीएम अनाज दे पा रहे हैं, अगर कांग्रेस सत्ता में आई लोगों को 10 किलो अनाज देगी.