मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मैहर में भीषण सड़क हादसा, काल बनकर आई बस की रफ्तार, 9 यात्रियों की मौत 23 घायल - Maihar Road Accident - MAIHAR ROAD ACCIDENT

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस हाईवा से टकरा गई. घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को इलाज के लिए मैहर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

MAIHAR ROAD ACCIDENT
मैहर में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Sep 29, 2024, 12:06 PM IST

मैहर:मध्य प्रदेश के मैहर जिले में जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार बस एक हाईवा से टकरा गई. घटना में मौके पर करीब 6 लोगों की मौत बताई जा रही है. बस के अंदर फंसे मृतकों का शव रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया. हालांकि आधिकारिक के तौर पर अभी तक 6 लोगों का शव बस से बाहर निकाला जा चुका है. वहीं इलाज के दौरान 3 और लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों की संख्या 9 बताई जा रही है. घायलों और मृतकों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. बता दें बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी.

हाईवा से टकराई तेज रफ्तार बस

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में रफ्तार का कहर बरपा. सड़क किनारे खड़े हाईवा से तेज रफ्तार बस टकरा गई. इस घटना में बस में सवार करीब 6 यात्रियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही 23 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें 3 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक मैहर जिले के नादान देहात थाना क्षेत्र के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा में जा बस जा घुसी. बताया जा रहा है की बस की रफ्तार ज्यादा थी.

मैहर में बड़ा सड़क हादसा (ETV Bharat)

मैहर एक्सीडेंट में 6 की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही मैहर जिले के पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत घायल यात्रियों को मैहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. जबकि बस के अंदर फंसे मृतकों के शव को जेसीबी कटर के जरिए बाहर निकाला गया. कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मृतकों और घायलों में ज्यादातर यात्री उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं.

प्रशासन ने दी मृतकों और घायलों की जानकारी (Satna Administration Copy)

घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया की 'एक बस हाइवा से टकराई है. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान 3 और लोगों ने दम तोड़ दिया है. जिसके बाद मृतकों की संख्या 9 पहुंच गई है. बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी. पत्थर लोड सड़क किनारे खड़े हाइवा से बस टकराई है.

यहां पढ़ें...

छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 3 की मौत और 5 घायल

दमोह में भीषण हादसा, ट्रक ने ऑटो को कुचला, 7 लोगों की मौके पर मौत, 5 एक ही परिवार के

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

मैहर में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है. सीएम ने सोशल मीडिया X पर लिखा मध्य प्रदेश के मैहर जिले में ट्रक व उत्तरप्रदेश की यात्री बस के बीच भीषण टक्कर होने से 10 यात्रियों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद एवं हृदय विदारक है. बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है एवं मृतकों के परिजनों को नियमानुसार शासन की ओर से आर्थिक सहायता की जायेगी.

Last Updated : Sep 29, 2024, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details