बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

महात्मा गांधी को समर्पित देश का सबसे बड़ा बापू टावर पटना में बन कर तैयार, जानें क्या-क्या है खास?

Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी अपनी पुण्यतिथि पर देशभर में याद किए जा रहे हैं. महात्मा गांधी को समर्पित देश का पहला सबसे बड़ा बापू टावर राजधानी पटना में बनकर लगभग तैयार हो गया है. दो महीने बाद ही इसका उद्घाटन किया जाएगा. बापू टावर में कई खास बातें हैं, जिसे जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

बापू टावर पटना
बापू टावर पटना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 6:34 PM IST

पटना में देश का सबसे बड़ा बापू टावर

पटना:महात्मा गांधी की 76 वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजली दे रहा है. बापू का लगाव बिहार से जुड़ा हुआ है. चंपारण की धरती से ही उन्होंने चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी. बापू के इस पुण्यतिथि पर राजधानी पटना में बने बापू टावर की खूब चर्चा हो रही है. यह टावर देश का सबसे बड़ा बापू टावर है, जिसकी ऊंचाई 120 फीट है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित है टावर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल बिहार और देश का पहला सबसे बड़ा टावर पटना के गर्दनीबाग इलाके में लगभग बन कर तैयार हो गया है. यह टावर देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित है, जिसमें महात्मा गांधी से संबंधित चीजें दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी.

ETV Bharat GFX

तेजी से हो रहा टावर फिनिशिंग का कार्य: बता दें कि यह टावर चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की स्मृति में बन रहा है. टावर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहीं फिनिशिंग का काम तेज गति से चल रहा है. बापू टावर को तांबा के परत से तैयार किया गया है. बापू टावर के चारों ओर पार्क है, जिससे अंदर प्रवेश करने के साथ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी.

ETV Bharat GFX

बापू टावर की खास बातें: बापू टावर में कैफेटेरिया और लॉन्ज एरिया में ग्रेनाइट, टाइल्स, मार्बल का उपयोग किया गया है. बापू टावर के छह तले का होगा. सबसे ऊपर यानी छठे तले पर जाने के बाद पूरे पटना का नजारा देखने को मिलेगा. बापू टावर में बापू के चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी स्मृतियों का लोग दर्शन कर सकेंगे. साथ ही बापू से जुड़ी इतिहास की भी जानकारी प्राप्त करेंगे.

एक एकड़ में फैला है बापू टावर: बापू टावर को एक एकड़ की जमीन पर बनाया गया है. जबकि पास ही पांच एकड़ जमीन में पार्क विकसित किए जा रहे हैं. यह टावर बिहार का सबसे ऊंचा टावर होगा. बापू टावर के अंदर बापू के बारे में जानने और समझने वाले लोगों के लिए लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसमें लोगों के पढ़ने के लिए बापू पर लिखी गई किताबें रखी जाएंगी.

बापू टावर में तांबे की परत का इस्तेमाल

रैंप सीढ़ियों का किया गया इस्तेमाल: 6 मंजिला बापू टावर में लोग रैंप सीढ़ियों के जरिए टॉप फ्लोर तक पहुंचेंगे. बापू टावर के अंदर चार लिफ्ट लगाई गई है. चारों तरफ दीवार पर बापू से जुड़ी स्मृतियों को चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है. वहीं दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

गांधी पर रिसर्च करने वालों के लिए केबिन: बापू टावर के फर्स्ट फ्लोर पर कैफेटेरिया बनाया गया है. सेकंड फ्लोर पर रिसर्च सेंटर बनाया गया है. गांधी पर जो लोग रिसर्च करना चाहते हैं, उनके लिए केबिन भी दिया जाएगा. इसके साथ ही कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया है, जिसमें एक साथ 200 लोग बैठकर मीटिंग कर सकेंगे.

कॉन्फ्रेंस हॉल में 200 लोगों के बैठने की क्षमता

बापू टावर में घूमने के लिए टिकट:बापू टावर के अंदर एरिया में कार पार्किंग की भी जगह दी गई है. बता दें कि बापू टावर में घूमने और कार पार्किंग के लिए लोगों को टिकट लेना होगा. लेकिन टिकट शुल्क अभी तय नहीं किया गया है. बापू टावर सेंट्रलाइज्ड एसी में तब्दील है. इसके साथ ही बापू टावर में ऑडियो-विज़ुअल माध्यम से दक्षिण अफ्रीका में गांधीजी को ट्रेन से फेंकने की घटना और चंपारण आंदोलन के साथ बिहार से जुड़ी बापू की तमाम यादों को दिखाया गया है.

बापू टावर में रैंप डिजाइन की सीढ़ियां

129 करोड़ की कुल लागत: यह महत्वाकांक्षी परियोजना लगभग 129 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है. जिसमें सिविल कार्य के लिए 85 करोड़ रुपये और प्रदर्शनी भाग के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं. लगभग दो महीने बाद ही बापू टावर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों उद्घाटन किया जाएगा. 2018 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू टावर का शिलान्यास किया था.

ये भी पढ़ें:पटना में बन रहे बापू टावर के निर्माण की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

CM नीतीश आज बापू टावर सहित कई अन्य योजनाओं की करेंगे समीक्षा, जानें इस टावर की खासियत

CM नीतीश ने निर्माणाधीन बापू टावर, मंत्री आवास की कार्य प्रगति का लिया जायजा

Last Updated : Jan 30, 2024, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details