धमाकों की गूंज से थर्राया महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (ETV BHARAT Bikaner) बीकानेर : महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका की सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास चल रहा है. वहीं, कल यानी शनिवार को इसका आखिरी दिन है. युद्धाभ्यास के अंतिम चरण में दोनों सेनाओं के सैनिकों ने संयुक्त रूप से अपने रण कौशल, तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया.
हेलिकॉप्टर से लेकर मिसाइल तक से किए हमले : इस युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी एम-777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर तोप के धमाके पूरी फायरिंग रेंज में दूर-दूर तक सुनाई दिए. साथ ही अपाचे हेलिकॉप्टर (ALH) और अपाचे AH-64 हेलिकॉप्टर से दोनों सेनाओं के सैनिक आसमान से दुश्मन के ठिकानों पर उतरे और पिनाका मिसाइल से 25 किलोमीटर दूर दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त किया.
इसे भी पढ़ें -India US War Exercise : धमाकों से थर्राया थार का रेगिस्तान, भारत ने अमेरिकी सेना संग मिलकर दिखाया दम - Yudh Abhyas 2024
युद्धाभ्यास के अंतिम 72 घंटों में दोनों सेनाओं के सैनिक वास्तविक युद्ध की तरह मिलकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किए. इस दौरान अमेरिकी सेना की हॉवित्जर तोप को दोनों सेनाओं के सैनिकों ने संयुक्त रूप से इस्तेमाल किया और दुश्मनों के ठिकानों को टारगेट किया. वहीं, अपाचे हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हुए दुश्मन के ठिकानों पर हवाई हमले किए. वहीं, सबसे खास बात यह रही कि इस युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए आई अमेरिकी सेना की टुकड़ी में एक भारतीय मूल की कैप्टन दुर्रानी भी शामिल हैं, जिनके पूर्वज भारतीय थल सेना में रहे हैं.