गया:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार दौरे पर हैं. गया पहुंचकर उन्होंने बुधवार को अपने परिवार के साथ बोधगया के महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध के दर्शन किए. महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रात्रि में गया में ही विश्राम किया. वहीं, गुरुवार को वे विष्णुपद मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. यहां मंदिर के सचिव महाश्वेता महारथी ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया.
मध्यप्रदेश सीएम ने गया में की पूजा: दोनों जगहों पर पूजा करने के बाद सीएम मोहन यादव झारखंड के देवघर में भी पूजा-अर्चना करेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए गया जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. गया एयरपोर्ट से महाबोधि मंदिर तक उनके पहुंचने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
भाजपा नेताओं ने सीएम का किया स्वागत: दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ परिवार के कई और लोग भी आए हुए हैं. एमपी सीएम के साथ विष्णु मंदिर में पूजा करने के लिए परिवार के लोग भी साथ में पहुंचे थे. सीएम के गया आगमन के बाद भाजपा नेताओं ने उनका गया की धरती पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनसे मुलाकात की. 25 मई को लोकसभा के छठे चरण का मतदान भी होना है, जिसको लेकर भी चर्चा की गई.