नई दिल्ली /चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. बीजेपी ने जहां लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 195 सीटें घोषित कर दी है. वहीं इस बीच कुरुक्षेत्र से AAP के उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ कुमारी शैलजा और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मुलाकात की है.
अरविंद केजरीवाल से सुशील गुप्ता की मुलाकात :हरियाणा के कुरुक्षेत्र से AAP का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और हरियाणा में चुनाव को लेकर सियासी चर्चा की. सबसे पहले उन्होंने AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें हरियाणा आने का न्यौता दिया. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने जल्द ही हरियाणा आने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनविरोधी नीतियों को बदलने का समय आ गया है. INDI गठबंधन के प्रत्याशी के लिए जनता में जबर्दस्त उत्साह है और बीजेपी की तानाशाही का खात्मा INDI गठबंधन ही करेगा. चुनाव में INDI गठबंधन के ताल ठोंकने के बाद बीजेपी और बाकी पार्टियां बैकफुट पर आ गई है और आने वाले वक्त में जनता उन्हें ही जीत दिलाकर संसद पहुंचाएगी.