अमरावती: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने हाथ-पैर मार रही हैं. कोई सीटों को लेकर परेशान है तो कोई दल को लेकर. सभी पार्टियां जोर-आजमाइश में जुटी हैं कि किसी न किसी तरह उनकी मंशा पूरी हो जाए. इसी सिलसिले में तेलुग देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू भी जुगत में लगे हैं. उन्होंने अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण के साथ दिल्ली का दौरा किया. दिल्ली में देर रात उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि टीडीपी एक बार फिर एनडीए में शामिल होना चाहती है. सबकुछ फाइनल हो गया है, केवल सीटों के बंटवारे पर पेंच फंसा हुआ है. वहीं, आज फिर बैठक होने की संभावना जताई गई है.
एनडीए में पहले ही शामिल हुए आरएलडी और जनता दल (यूनाइटेड)
एनडीए का कुनबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार से जनता दल (यूनाइटेड) और उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय लोक दल शामिल हो चुके हैं. यह सिलसिला अभी आगे भी जारी रहेगा. वहीं, ओडिशा से बीजू जनता दल भी साथ में आ गई है. इसी तरह दक्षिण में तेलुगू देशम पार्टी भी एनडीए के संपर्क में है. टीडीपी को उम्मीद है कि एनडीए के साथ आकर वह राज्य में सत्ता भी हासिल कर लेगी और संसद में उसकी भागीदारी भी बढ़ जाएगी.