जोधपुर.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को पार्टी का मालिक बताते हुए उनको लोकसभा चुनाव 2024 में 70 प्रतिशत मतदान करवाने का आह्वान किया. उन्होंने जालोर-सिरोही से उम्मीदवार लुंबाराम चौधरी को कार्यकताओं का प्रतिनिधि बताया. सोमवार को जोधपुर के पोलो मैदान में जोधपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली लोकसभा क्षेत्र के बूथ शक्ति केंद्र अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शाह ने एक ओर जहां मोदी सरकार के कार्यों का बखान किया तो दूसरी ओर विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
शाह ने कहा कि लक्ष्य की पूर्ति आप जैसे कार्यकर्ताओं से होती है. चुनाव नेताओं के दम पर नहीं, बल्कि बूथ अध्यक्ष के दम पर जीते जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण का ही सहारा लिया, जबकि मोदी जी ने अनुच्छे 370 हटाई, राम मंदिर का निर्माण करवाया और देश को सुरक्षित बनाया. आज कोई आतंकवादी देश में धमाका कर भाग नहीं सकता. अमित शाह ने कहा कि कल (31 अप्रैल) कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के लोग कह रहे थे देश में लोकतंत्र को बचाओ. मैं कहता हूं क्या हो गया हमारे लोकतंत्र को ? जबकि देश की जनता लोकतंत्र के तहत मतदान करने जा रही है.
विपक्ष के लोग ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि इनके नेता जेल में हैं. जो लोग भ्रष्टाचार करेंगे उनको जेल जाना होगा. शाह ने कहा कि ये कितने भी दल इकठ्ठा कर लें, लेकिन शून्य और शून्य का जोड़ शून्य ही होगा. अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप 10 साल कांग्रेस के यूपीए के शासनकाल और 10 साल मोदी जी के शासनकाल के कामों के साथ जनता के बीच में जाएं और उनको फर्क बताएं. सम्मेलन के बाद गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए.
दादी ने लगाई इमरजेंसी, लोगों को जेल में डाला : अमित शाह ने लोकतंत्र के मुद्दे पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी दादी ने देश में लोकतंत्र खत्म किया था. इमरजेंसी लगाकर लोगों को जेल में डाल दिया. राजनीतिक पार्टियों पर पाबंदियां लगा दी थी. आप कौनसा लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे हो. शाह ने कहा कि यह परिवारवाद से जुड़ी पार्टियां हैं, जिनमें सोनिया गांधी राहुल गांधी को पीएम बनना चाहती हैं. लालू यादव तेजस्वी यादव को सीएम बनाना चाहते हैं. ममता बनर्जी अपने भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं.