धौलपुर: नेशनल हाईवे 123 पर ठाकुर दास का नगला गांव के नजदीक रिंग रोड पॉइंट पर कार और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत 8 लोग घायल हो गए. घायलों को हाईवे एंबुलेंस की मदद से सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. इनमें से तीन घायलों की गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि परौआ निवासी खेमचंद जाटव पुत्र दौजीराम जाटव अपनी पत्नी और रूपवास के नोरदा गांव निवासी रिश्तेदार सुभाष और उसकी पत्नी विमला पुत्र अंशु के साथ कार से गांव से भरतपुर जा रहे थे. दूसरी और नगला अंबर खां निवासी सतीश पुत्र रामभरोसी गुर्जर बोलेरो से गांव फतेहपुर से सवारियां लेकर लौट रहा था. लौटते समय ठाकुरदास का नगला के पास उसने रिंग रोड की तरफ गाड़ी मोड़ दी.
पढ़ें: किशनगढ़ में नसीराबाद पुलिया के पास दो ट्रेलर में भिड़ंत, चालक जिंदा जला
कार चालक ने खोया नियंत्रण: थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि हड़बड़ाहट में कार चालक नियंत्रण खो बैठा और एसयूवी और कार के बीच टक्कर हो गई. इससे एसयूवी में सवार पंजीपुरा पंचायत के गांव लोहरपुरा निवासी फूलवती पत्नी लाट, गुड्डी पत्नी वीरेंद्र, रंजन पत्नी बब्बू सिंह जाटव घायल हो गए. ये सभी लोग फतेहपुर सीकरी से एक गमी में शरीक होकर लौट रहे थे. घायलों को एंबुलेंस की मदद से सैपऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां तीन घायलों की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन से दोनों वाहनों को हटाया. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है.