पटनाःआरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पीएम मोदीपर जमकर निशाना साधा और लोकतंत्र की व्यवस्था खत्म करने का आरोप लगाया. मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी की जुबान से जन सरोकार से जुड़ी बातें नहीं निकलती हैं. उन्होंने पीएम पर पिछड़ों-दलितों-अकलियतों और प्रगतिशील धारा को खत्म करने का भी आरोप लगाया.
'कैसा चुनाव, कौन-सा चुनाव ?':मनोज झा ने कहा कि सूरत में चुनाव नहीं हुआ और सूरत को सांसद मिल गया, इंदौर में चुनाव नहीं हुआ और इंदौर को सांसद मिल गया, इससे ज्यादा और क्या प्रमाण चाहिए. संविधान रवायतों से चलता है, प्रावधान हैं लेकिन आप एक-एक करके प्रावधान को ही खत्म कर रहे हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का कोई मतलब रह गया?. ये मत कहिए कि राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं.
"लालू जी ने 2015 में भी आगाह किया था. डर कर ये लोग चुप बैठ गए थे. अभी जब ये कहते है ना कि इतना वोट हमें दो. क्या है, ये आरक्षण विरोधी है. दो तरीका होता है आरक्षण खत्म करने का, नौकरियां ही खत्म कर दो तो आरक्षण अपने आप खत्म हो जाएगा. संस्था को निजी हाथों में सौंप दो आरक्षण खत्म हो जाएगा, ये लोग चालाक है."मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी