राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

संगठन को मजबूत करने में जुटी भाजपा, शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को लेकर दिया ये बड़ा बयान - BJP Working Committee Meeting

BJP Meeting in Jaipur, जयपुर के जेईसीसी सभागार में भाजपा की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. पहली बार बैठक में प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारी शामिल हुए, जिसमें आगामी 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर रणनीति बनी. इसके साथ ही बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित किए गए. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया.

BJP Meeting in Jaipur
बीजेपी वृहद कार्यसमिति की बैठक (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 9:58 PM IST

राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद अब प्रदेश भाजपा ग्रास रूट तक नए सिरे से संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. यही वजह है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक इस बार वृहद रूप से बुलाई गई. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने संगठन को मजबूती के लिए मूल मंत्र दिया. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को किस तरह अंतिम छोर तक लेकर जाया जाए, इसको लेकर भी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को बताया. बैठक में दो प्रस्ताव पारित कर केंद्रीय एवं राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी निर्णयों का अभिनंदन किया गया और संगठन की नीति, विचार और सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया गया.

ग्रास रूट तक की बनी रणनीति : वृहद प्रदेश कार्य समिति में 8000 के लगभग पदाधिकारी जन प्रतिनिधि शामिल हुए. दो सत्रों में हुई कार्यसमिति में पार्टी की आगामी कार्य योजना पर भी विचार किया गया. इसके साथ कुछ प्रस्ताव भी तैयार किए गए. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्य रूप से संबोधित किया. इस दौरान तीनों नेताओं ने कांग्रेस को भी जमकर निशाने पर लिया, साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश में सरकार कार्यकर्ताओं की है. हर कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काम करे.

पढ़ें :खुद को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर सीएम भजनलाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैं भी था हैरान - CM Bhajanlal Big Statement

बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 14 सीटों पर ही जीत मिली थी, जबकि इससे पहले हुए दो बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अचानक पार्टी के हाथ से खिसकी राजनीतिक जमीन न केवल प्रदेश संगठन को बल्कि केंद्र नेतृत्व को भी चिंता में डाल दिया और यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर संगठन को ग्रास रूट पर मजबूत करने के लिए बीजेपी ने नए सिरे से रणनीति तैयार की है, जिसकी शुरुआत शनिवार को वृहद कार्यसमिति के जरिए की गई.

शिवराज सिंह चौहान बोले-विदेशी ताकतों का रहा दखल : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता नींव का पत्थर है. भाजपा की आत्मा अगर उसका विचार है तो कार्यकर्ता उसका प्राण है. उन्होने कहा कि भाजपा सत्ता के स्वर्ण सिंहासन पर बैठने नहीं आई, बल्कि दरिद्र नारायण की सेवा और समृद्ध विकसित राजस्थान के लिए सत्ता में आई है. हमारे लिए राजनीति प्रोफेशन नहीं मिशन है, यही कारण है कि राम मंदिर, अनुच्छेद 370 जैसे पुराने मुद्दों का समाधान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक ताकत बनकर उभरा है, जहां राष्ट्रहित सर्वोपरि है. शिवराज सिंह ने कहा कि समाज में चार ही जातियां हैं, गरीब, युवा, किसान और मातृशक्ति. इन चारों के ही कल्याण के लिए भाजपा संकल्पबद्ध है. किसानों का भला करने के लिए आवश्यक है कि फसलों का उत्पादन बढ़े. उत्पादन की लागत कम हो, उत्पादन का उचित मूल्य मिले, उसके नुकसान की भरपाई हो. फसलों का विविधीकरण हो और किसान प्राकृतिक खेती की ओर लौटे.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चिंदी मिल गई तो वे अपने आपको बजाज समझने लगे हैं. इसी के चलते वो उस हिंदू समाज को हिंसक बताने का पाप कर रहे हैं, जिस हिंदु समाज ने वसुधैव कुटुम्बकम् और सर्वे भवन्तु सुखिनः का विचार दिया. उन्होने कार्यकर्ताओं को सावचेत किया कि वे कांग्रेस के द्वारा झूठे नैरेटिव गढ़ने के प्रति सजग रहें और प्रखरता से अपनी बात को रखें. उन्होने कार्यकर्ताअेां का आह्वान किया कि जिम्मेदारी के भाव से राष्ट्र हित में विचार को और सरकार के काम को जनता तक पहुंचाए. चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री को रोकने के लिए विदेशी ताकतों ने काम किया, लेकिन जनता जनार्दन है, उसने अपना पूरा आशीर्वाद मोदी को दिया.

प्रस्ताव का अनुमोदन : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा रखे गए केंद्रीय नेतृत्व के अभिनंदन प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक और जन कल्याणकारी होगा. पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले किसानों के कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किए. यह उनकी देश के अन्नदाता के प्रति उदार सोच का उदाहरण है. भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि भाजपा की नीतियां और विचारधारा सुशासन की ओर ले जाने वाली हैं, जबकि कांग्रेस के पास ना तो कोई नीति है और ना ही नेतृत्व. कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति पर चलने वाली पार्टी है, लेकिन भाजपा सरकार के चलते कांग्रेस कामयाब नहीं हो पाई.

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कार्यसमिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में दो प्रस्ताव पारित कर केंद्रीय एवं राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी निर्णयों का अभिनंदन किया गया और संगठन की नीति, विचार और सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया गया. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप को अभिवादन करते हैं, उनका धन्यवाद करते हैं और 3 साल 3 बार लगातार जो कार्यकाल रहा वह अपने आप में ऐतिहासिक है. यह देश के अंदर पहली बार ऐसा हुआ है कि देश की सरकार ने तीन चुनाव लगातार जीतकर सरकार बनाने में कायम रही. राठौड़ ने कहा कि यह तभी संभव हो पाया है, जब प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप पर पूरे देश को विश्वास है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का अंत्योदय की जो भावना है उसको चरितार्थ किया है. राठौड़ ने बताय कि इस प्रस्ताव का केंद्रीय मंत्री अनुमोदन अर्जुन मेघवाल ने किया.

ये रहे मौजूद : कार्यसमिति के दौरान मंच पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे. हालांकि, बैठक में कैबिनेट पद से स्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की गैरमौजूदगी चर्चा में रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details